28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

उर्वशी रौतेला की लंबाई इतनी ज्यादा कि फंस गई लैंबोर्गिनी कार में, देखें कैसे निकल पाईं बाहर

बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला को अपनी लंबी हाईट के चलते परेशानी का सामना करना पड़ा है। एक्ट्रेस को लेम्बोर्गिनी कार में से बाहर निकलने में बहुत दिक्कत हुई। इसकी फोटोज उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। फोटोज देख ऐसा लगा जैसे उनकी लंबाई के आगे कार छोटी पड़ गई।

3 min read
Google source verification
urvashi_rautela_car_images.png

मुंबई। बॉलीवुड एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला युवाओं के बीच काफी पॉपुलर है। उनके सोशल मीडिया पर भी फैंस की भरमार है। हाल ही उर्वशी ने अपने सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरें में देखा जा सकता है कि एक्ट्रेस लेम्बोर्गिनी कार की ड्राइविंग सीट से बाहर निकलने की कोशिश कर रही हैंं। वह खुद लिखती हैं कि उन जैसी लम्बी लड़कियों के लिए ऐसी परेशानियां पेश आती ही हैं।

उर्वशी रौतेला ने अपने इंस्टाग्राम पर ये तस्वीरें शेयर की हैं। इनमें खास तौर से वह अपनी लंबाई से जुड़ी समस्या को फैंस के साथ साझा करना चाह रही हैं।

एक्ट्रेस ने अपनी इन फोटोज के साथ कैप्शन लिखा है,'इंस्टाग्राम वर्सेज रियलिटी। लंबी लड़कियों के साथ यही दिक्कतें होती हैं।' उन्होंने इसके साथ लॉफिंग इमोजी भी बनाए हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ने ग्रीन शॉर्ट ड्रेस पहनी थी। फोटोज देख ऐसा लगा जैसे उनकी लंबाई के आगे कार छोटी पड़ गई।

इस पोस्ट के साथ उर्वशी ने बताया कि, 'मैं मेरी लैम्बोर्गिनी से बाहर आती हुई। मेरी तमिल डेब्यू फिल्म 'द लीजेंड' की यात्रा आरम्भ हो गई है। इस फिल्म को अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा।'

गौरतलब है कि उर्वशी इस फिल्म के लिए चेन्नई में गई हैं और वहां उनका ये दूसरा शेड्यूल है। इस मूवी में उर्वशी एक आईआईटीएन और माइक्रोबॉयलॉजिस्ट के किरदार में नजर आएंगी।

यह भी पढ़ें : 57 साल की उम्र में सनी देओल ने 38 साल छोटी एक्ट्रेस संग दिए थे बोल्ड सीन, बड़े पर्दे पर मच गई थी हलचल

बता दें कि उर्वशी पिछली बार मोहम्मद रमादान के संग 'वर्साचे बेबी' म्यूजिक वीडियो में दिखाई दी थीं। यह वीडियो काफी पॉपुलर हुआ था।

इसके अतिरिक्त उर्वशी ने हाल ही अपनी अपकमिंग वेब सीरीज 'इंस्पेक्टर अविनाश' की शूटिंग पूूरी की है। इसमें उनके साथ एक्टर रणदीप हुड्डा भी हैं। इसके जल्द ही रिलीज होने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें : बिना हेलमेट के स्कूटी में घूम रही उर्वशी रौतेला को पुलिस ने रोककर कही ये बात, शर्म से हो गई पानी पानी

इन प्रोजेक्ट्स के अलावा एक्ट्रेस के पास 'ब्लैक रोज' व 'थिरुति पायले 2' के सामने दो प्रोजेक्ट्स हैं।

( Photos Credit : instagram.com/urvashirautela/ )