सलमान से मिलने के लिए इस फैन ने बेचा घरबार, कहा - भाईजान से मिलने के बाद ही करूंगा शादी
Published: Jan 10, 2023 01:38:00 pm
आपने फिल्मी सितारों के क्रेजी फैंस के बारे में तो सुना ही होगा। कोई फैंन अपने चहेते सितारे को भगवान की तरह पूजता नजर आता है। किसी ने फिल्म देखने के लिए जायदाद तक बेची, तो किसी ने जान तक जोखिम में डाल दी। हाल ही में एक ओर फैंन उभर कर आया है जो शादी इस लिए नहीं कर रहा क्योंकि अगर वह शादी करेगा तो उसके दिल में सलमान के लिए मोहब्बत कम हो जाएगी।


Uttar Pradesh man refuses to marry until he meets Salman Khan
फिल्मी सितारे अपने अभिनय और लुक्स के चलते फैंस के दिलों पर राज करते हैं। उनके प्रति कुछ फैंस की दीवानगी ऐसी होती है जिसे देखने के बाद लोग उन्हें जबरा फैन का नाम भी दे देते है। फैंस किसी भी हद तक गुजरकर स्टार्स के प्रति अपने प्यार का इजहार करते रहते हैं। इसका उदाहरण समय-समय पर सामने आते रहा है। ऐसे जबरा फैंस के बीच सलमान खान के एक ऐसे फैन का नाम आया है जो उनकी एक फिल्म को सौ-सौ बार देखता है। यहीं नहीं उसने सलमान खान के लिए अपना घरबार तक बैच बेच दिया है। इसके अलावा 38 वर्षीय इस फैन ने अब तक शादी नहीं की है क्योंकि उसने अभी तक साक्षात सलमान खान के दर्शन नहीं किए हैं।