1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वाणी कपूर के हाथ लगी बड़ी फिल्म, आयुष्मान खुराना संग करेंगी रोमांस, जानें पूरी डिटेल

फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर खुलासा कि अभिषेक कपूर (Director Abhishek Kapoor) की अगली फिल्म में आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) के साथ पहली बार रोमांस करेंगी दिल्ली की छोरी वाणी कपूर(Vaani Kapoor)....

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Bhup Singh

Aug 07, 2020

vaani kapoor

vaani kapoor

'केदारनाथ' फिल्म के निर्देशक अभिषेक कपूर (Director Abhishek Kapoor) ने अपनी अगली फिल्म की तैयारी शुरू कर दी हैं। हाल ही आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) का नाम मुख्य अभिनेता के रूप में सामने आया था। अब फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है कि इस फिल्म में आयुष्मान के अपोजिट अभिनेत्री वाणी कपूर (Vaani Kapoor) होंगी। यह एक रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी, जिसमें आयुष्मान एक एथलीट की भूमिका निभाएंगे।

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म के लिए आयुष्मान अपनी बॉडी भी बनाएंगे। फिल्म का टाइटल क्या होगा उसकी भी जानकारी आना बाकी है। यह फिल्म होगी जिसमें आयुष्मान और वाणी कपूर बड़े पर्दे पर एक साथ नजर आएंगे।

बायोपिक की जताई थी इच्छा
हाल ही वाणी कपूर ने अपने एक इंटरव्यू में एक बायोपिक फिल्म में काम करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने कहा था कि अगर कल्पना चावला पर बन रही बायोपिक में काम करने का मौका मिले तो सोने पर सुहागा है। भले उन्हें अभी बायोपिक में काम नहीं मिला हो, लेकिन उनकी अगली फिल्म की घोषणा जरूर हो गई। वह जल्द आयुष्मान के साथ फिल्म में पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आएंगी।

पिछली फिल्म 'गुलाबो सिताबो'
बात करें आयुष्मान के कामकाज की वह 'विक्की डोनर', 'बाला', 'आर्टिकल 15', 'ड्रीम गर्ल' जैसी बेहतरीन फिल्मों में काम कर चुके हैं। पिछले दिनों आयुष्मान की फिल्म 'गुलाबो सिताबो' ओटीटी प्लेटफॉर्म पर स्ट्रीम हुई थी। इस फिल्म में उनके साथ महानायक अमिताभ बच्चन ने भी अहम भूमिका निभाई। दोनों की साथ में यह पहली फिल्म है।