
Valentine's Day 2023: वैलेंटाइन डे आने वाला है और इस दिन के लिए हम अक्सर अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाना पसंद करते हैं। वेलेंटाइन वीक में सभी अपने पार्टनर को स्पेशल मेहसूस कराते हैं। वेलेंटाइन डे पर अधिकतर लोग एक डिनर डेट जरूर प्लैन करते हैं, लेकिन क्या आपने अपनी ड्रेस के बारे में सोच लिया है? अगर नहीं, तो चलिए हम आपको बताते हैं कुछ स्टाइलिश लुक, जिसे देखने के बाद आपका पार्टनर आपकी तारीफ करते नहीं थकेंगे।

बॉडीकॉन ड्रेसजाह्नवी कपूर के इस रेड कलर की बॉडीकॉन ड्रेस को बैक से स्लिट लुक दिया गया है और बॉटम पर गोल्ड एंब्रायडरी बेहद ब्यूटीफुल लग रही हैं। आप इस तरह से बॉडीकॉन ड्रेस पहन रही हैं तो नियॉन ग्रीन कलर को प्राथमिकता दें। कलर ब्लॉकिंग के लिए आप ऑरेंज सैंडल्स कैरी करें।

एंब्रॉयडरी आउटफिटकियारा आडवाणी ने इस तस्वीर में एंब्रॉयडरी आउटफिट कैरी किया है। कियारा के इस लुक को देखने के बाद उन्हें उनके फैंस डिवाइन ब्यूटी कहने लगे थे। इस लुक में कियारा ने सफेद रंग की लैस से बने स्ट्रैपी ब्लाउज संग पैंट को पेयर किया था। जिसके साथ धागों से की गई कढ़ाई वाला लंबा सा श्रग बेहद खूबसूरत लुक दे रहा था। अपने लुक को पूरा करने के लिए कियारा ने कर्ली पोनी टेल के साथ चोकर नेकपीस पहना हुआ है। हैवी नेकपीस के साथ कियारा ने ईयररिंग्स को डिच किया था।

हाई लो रेड गाउनकैटरीना कैफ ने रेड हाई लो गाउन कैरी किया है, जिसके बैक में रिबन का डियाइन दिया गया है। कैटरीना कैफ ने रेड हाई लो गाउन कैरी किया है, जिसके बैक में रिबन का डियाइन दिया गया है। इस ड्रेस के साथ स्ट्रेट हेयर या स्लीक पोनीटेल हेयरस्टाइल ज्यादा अच्छी लगेगी। ब्लैक या ब्राउन स्मोकी आई लुक और न्यूड लिप कलर आपको परफेक्ट डेट लुक देगा।

सीक्वेन बॉडीकॉन ड्रेसअनन्या पांडे ने ब्लैक कलर की बॉडीकॉन ड्रेस पहनी है, जिसमें वन स्लीव्ड डिजाइन दिया गया है। आप इसके साथ ब्लैक डेनिम जैकेट भी स्टाइल कर सकती हैं। अगर मेकअप की बात की जाए, तो ब्राउन स्मोकी आई और बोल्ड आईब्रो लुक सीक्वेन ड्रेस के साथ परफेक्ट दिखेगा। अनन्या पांडे ने लो बन हेयरस्टाइल कैरी किया है, लेकिन अगर आपको ओपन हेयर पसंद हैं तो इसे भी कैरी कर सकती हैं।

मोनोक्रोम लुकरेड कलर वेलेंटाइन डे पर परफेक्ट लगता है। परिणीति चोपड़ा ने रेड शॉर्ट ब्लेजर और हाई वेस्ट शॉर्ट्स पहने हैं। इस ड्रेस के साथ आपर ब्राइट लिप कलर के लिए आप रेड चुन सकती हैं और अगर क्लासी लुक आपको ज्यादा पसंद है, तो पीच लिपस्टिक परफेक्ट रहेगी। मैचिंग नेकपीस और हाई हील्स के साथ आप वेलेंटाइन लुक को पूरा कर सकती हैं।

ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेसमौनी रॉय ने व्हाइट कलर का ऑफ शोल्डर टॉप और सिल्क लॉन्ग स्कर्ट कैरी की है। अगर आप अपने डिनर डेट लुक को सिंपल और क्यूट बनाना चाहती हैं, तो मौनी रॉय के इस लुक से आइडिया ले सकती हैं। इस ड्रेस के साथ पीच या लाइट पिंक कलर की लिपस्टिक और न्यूड आई मेकअप अच्छा लगेगा। हेयरस्टाइल के लिए आप डाइड ब्रेडेड बन या स्ट्रेट हेयर लुक अपना सकती हैं।

ब्लैक मिनी बॉडीकॉन ड्रेससारा अली खान ने इस लुक में ब्लैक मिनी बॉडीकॉन ड्रेस को कैरी किया है। इस वी नेकलाइन बॉडीकॉन ड्रेस को पफ स्लीव्स लुक दिया गया है, जो सारा के लुक को बेहद स्टाइलिश बना रहा है। सारा ने अपने इस लुक को ज्वैलरी फ्री रखा है। लेकिन आप नेकलाइन पर एक छोटा सा क्यूट पेंडेट कैरी कर सकती हैं। यह आपको और भी ज्यादा स्टाइलिश लुक देगा।

एंब्रॉयडरी गाउनउर्वशी रौतेला ने सीक्वेंड गाउन कैरी किया है, जिसमें एंब्रॉयडरी डिजाइन दिया गया है। अपने गाउन को डिनर डेट के लिए परफेक्ट बनाना है तो न्यूड लिपस्टिक, कर्ली हेयर के साथ हाफ अप एंड डाउन हेयरस्टाइल अच्छा रहेगा। इसके अलावा आप मैचिंग स्टोन इयरिंग और सिल्वर हील्स कैरी कर सकती हैं।

रेट्रो लुकबॉलीवुड एक्ट्रेस राधिका मदन ने रेट्रो लुक के लिए ब्लैक एंड व्हाइट कलर के बैल स्लीव्स क्रॉप टॉप और स्कर्ट कैरी किया है। अपने रेट्रो लुक को पूरा करने के लिए आप ब्राइट कलर की हील्स और मैचिंग इयरिंग कैरी कर सकती हैं। इस ड्रेस के साथ आप विंग आईलाइनर और रेड लिपस्टिक ट्राई कर सकती हैं।

स्ट्रैपलेस मिनी ड्रेसकुछ वक्त पहले वाणी कपूर ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी एक ग्लैमरस तस्वीर शेयर की थी। जिसमें वह स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली स्ट्रैपलेस मिनी में बेहद स्टनिंग लग रही थीं। एक्ट्रेस ने आउटफिट के साथ थाई-हाई बूट्स पहने थे।