3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

वैलेंटाइन वीक पर 22 फिल्मों की री- रिलीज, ‘ये जवानी है दीवानी’ को देख कुर्सियों पर झूम उठे लोग

वैलेंटाइन वीक (Valentine's Week) रोमांटिक फिल्में री- रिलीज ( Romantic Movies Re-released) की जा रही हैं। इसी बीच 'ये जवानी है दीवानी' (Yeh Jawaani Hai Deewani) फिल्म को देख कर लोग सिनेमाघरों में नाचने लगे

less than 1 minute read
Google source verification

मुंबई

image

Feb 11, 2024

valentines_week_22_old_romantic_films_release.jpg

वैलेंटाइन वीक पर 22 फिल्में हुईं री- रिलीज

वैलेंटाइन वीक के मौके पर पीवीआर आईनॉक्स ने कई रोमांटिक फिल्मों को री- रिलीज किया है। इसी बीच 'ये जवानी है दीवानी' के 10 सालों बाद फिल्म को फिर से रिलीज किया गया, तो फिल्म को देखने अनुमान से ज्यादा लोग सिनेमाघरों में पहुंचे। कल्ट क्लासिक रोमांटिक फिल्म को देख कर लोग अपनी कुर्सी पर ही झूम झूम कर नाचने लगे। फिल्म देखने गए लोगों ने 'बलम पिचकारी' बजते ही खुद को रोक नहीं पाए। 'ये जवानी है दीवानी' 2013 में आई थी। फिल्म में रणबीर कपूर, दीपिका पादुकोण, आदित्य रॉय कपूर और कल्कि केकला ने लीड रोल में थे।'ये जवानी है दीवानी' का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया है। इसे धर्मा प्रोडक्शंस ने प्रोड्यूस किया। फिल्म ने 320 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था।

22 फिल्में हुईं रिलीज
वैलेंटाइन वीक पर 'ये जवानी है दीवानी' सहित कुल 22 फिल्में फिर से रिलीज की गई हैं। इन फिल्मों की लिस्ट में 'दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे', 'जब वी मेट', 'मोहब्बतें', 'वीर जारा', 'प्यार का पंचनामा', 'दिल तो पागल है' और 'तू झूठी मैं मक्कार' है। ये फिल्में मुंबई, दिल्ली और गोवा सहित 62 शहरों में री-रिलीज हुई हैं।


यह भी पढ़ें: 39 दिनों में बनी भूमि पेडनेकर की 'भक्षक', झकझोर देगी 'मुजफ्फरपुर शेल्टर होम' की खौफनाक हरकत