28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मई में होने जा रही है वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी, गोवा में होगी ग्रैंड वेडिंग!

मई में वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी गोवा में होगा बैंड, बाजा और बारात गोवा में होगी भव्य शादी

2 min read
Google source verification
71950490.jpeg

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी की खबरों बहुत दिनों से चल रही हैं लेकिन अब लगता है कि जल्द ही दोनों शादी के बंधन में बंध जाएंगे। सुत्रों के मुताबिक, वरुण धवन इसी साल यानी की 2020 में मई में लॉंग टाइम गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी (Varun Dhawan Wedding) करने वाले हैं। खबर ये भी है कि वरुण अपनी शादी भाई रोहित की तरह ही करना चाहते हैं। वरुण के करीबी द्वारा बताया गया है- वरुण और नताशा इस साल मई में शादी करने की योजना बना रहे हैं। ये गर्मियों में एक भव्य शादी होगी, जो एक हफ्ते तक चलेगी, इसमें मेहंदी, संगीत और रिसेप्शन सहित सभी कार्यक्रम होंगे। गोवा में शादी करने का विचार किया जा रहा हैं।

बता दें दोनों की शादी के ज्यादातर फंक्शन गोवा के लक्जरी होटल या समुद्र तट के रिसॉर्ट में होने की खबर है। वरुण (Varun Dhawan) अपने रोहित के अंदाज़ में ही शादी करना चाहते हैं। उनके भाई ने आठ साल पहले जान्हवी से शादी की थी। वरुण की शादी में मुंबई के बॉलीवुड स्टार्स भी शामिल होंगे। ये शादी धूमधाम तरह से की जाएगी। जिस तरह सोनम कपूर ने मुंबई में आनंद आहूजा के साथ शादी की थी उसी तरह पूरा बॉलीवुड इस कपल की शादी में भी शामिल होगा।

खबरों के मुताबिक, वरुण (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी मई के दूसरे या तीसरे हफ्ते के बीच में होगी। बॉलीवुड स्टार्स को इस बीच फ्री रहने को कहा गया है। वहीं वरुण धवन की फिल्म कुली नंबर 1 भी 1 मई को रिलीज़ होगी यानी उनके पास उसके बाद काफी टाइम है। इसके अलावा वरुण की फिल्म स्ट्रीट डांसर 3 डी (Street Dancer 3D) जल्दी ही रिलीज होने वाली है। साथ ही वो मार्च में अपनी अपकमिंग फिल्म मिस्टर लेले की शूटिंग भी शुरू करेंगे जिसका पोस्टर हाल ही में रिलीज़ किया गया था।