
Varun Dhawan ने की कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि, बोले- सावधानी तो पूरी बरती, लेकिन...
मुंबई। मल्टीस्टारर फिल्म 'जुग जुग जियो' ( Jug Jug Jiyo Movie ) की शूटिंग पर अब तक 3 सेलेब्स कोरोना पॉजिटिव आ चुके हैं। इनमें वरुण धवन ( Varun Dhawan ) , नीतू कपूर ( Neetu Kapoor ) और निर्देशक राज मेहता ( Raj Mehta ) शामिल हैं। अनिल कपूर ( Anil Kapoor ) को भी कोरोना संक्रमण की खबर थी जिसे खुद अभिनेता ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए खारिज कर दिया। अब वरुण ने सोमवार को अपनी आने वाली फिल्म की शूटिंग के दौरान कोरोना पॉजिटिव होने के खबर की पुष्टि की है।
'कोविड-19 जिंदगी में कभी भी'
वरुण ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर की है। इसक कैप्शन में वरुण ने लिखा,'तो जैसे कि कोरोना काल में मैं काम पर निकला तो कोविड-19 की चपेट में आ गया। प्रोडक्शन के द्वारा सभी सावधानियां बरती गई, लेकिन जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है, खासकर कोविड-19 तो बिल्कुल नहीं। इसलिए कृपया अधिक सावधानी बरतें। मेरे ख्याल से मैं और अधिक सावधान रह सकता था। लोग मुझे जल्दी ठीक होने की शुभकामनाएं भेज रहे हैं और इस वक्त मेरा जुनून काफी ज्यादा है। शुक्रिया।'
सेलेब्स ने कहा- गैट वेल सून
वरुण की इस पोस्ट पर कई सेलेब्स ने उन्हें जल्द ठीक होने की कामना की है। इनमें मौनी रॉय, सिद्धांत चतुर्वेदी, नुसरत भरूचा, सोफी चौधरी, अभिषेक बच्चन, ईशा गुप्ता, दिव्या खोसला कुमार, रिद्धिमा पंडित, सुकृति कक्कड़, मोनालिसा, सेलेब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी और अन्य शामिल हैं।
चंडीगढ़ में 'जुग जुग जियो'
वरुण चंडीगढ़ में राज मेहता की फिल्म 'जुग जुग जियो' की शूटिंग कर रहे हैं और इसी दौरान वह संक्रमित हुए हैं। कुछ खबरों में बताया जा रहा है कि नीतू कपूर और मेहता भी कोरोना पॉजिटव पाए गए हैं। फिलहाल के लिए फिल्म की शूटिंग रोक दी गई है।
कृति भी कोरोना संक्रमित!
इस बीच खबर है कि चंडीगढ़ में ही अपनी अगली फिल्म की शूटिंग राजकुमार राव ( Rajkummar Rao ) के साथ कर रहीं एक्ट्रेस कृति सैनन ( Kriti Sanon ) भी कोरोना पॉजिटिव आई हैं। हालांकि उनका चंडीगढ़ शेड्यूल पूरा हो चुका है। फिलहाल कृति ने इस खबर की पुष्टि नहीं की है। उनके स्वास्थ्य को लेकर भी ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।
Published on:
07 Dec 2020 07:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
