22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आइस स्केटिंग के साथ मूवी का प्रचार करने के चक्कर में धड़ाम से गिरे वरूण धवन, खुद शेयर किया वीडियो

वरूण धवन ( Varun Dhawan ) फिलहाल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने स्विटजरलैंड गए हुए हैं। यहां वह विराट कोहली और अनुष्का से भी मिले। इस दौरान उन्होंने आइस स्केटिंग का मजा लिया। साथ ही अपनी अपकमिंग मूवी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ( Street Dancer 3D ) के सॉन्ग 'गर्मी' का रैप बादशाह की तरह गाने का प्रयास किया।

2 min read
Google source verification
आइस स्केटिंग के साथ मूवी का प्रचार करने के चक्कर में धड़ाम से गिरे वरूण धवन, खुद शेयर किया वीडियो

आइस स्केटिंग के साथ मूवी का प्रचार करने के चक्कर में धड़ाम से गिरे वरूण धवन, खुद शेयर किया वीडियो

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर वरूण धवन ( Varun Dhawan ) चाहे फिल्म की शूटिंग कर रहे हों, निजी लाइफ के पल बिता रहे हों या फिर कुछ नया कर रहे हों, हमेशा चुलबुले बने पेश आते हैं। इस बार एक्टर ने आइस स्केटिंग के साथ ही रैपर बादशाह की तरह गाना गाने की कोशिश की। हालांकि उनका ये स्टंट सही नहीं हो पाया और धड़ाम से गिर गिए।

वरूण धवन फिलहाल न्यू ईयर सेलिब्रेट करने स्विटजरलैंड गए हुए हैं। यहां वह विराट कोहली और अनुष्का से भी मिले। इस दौरान उन्होंने आइस स्केटिंग का मजा लिया। साथ ही अपनी अपकमिंग मूवी 'स्ट्रीट डांसर 3डी' ( street dancer 3d ) के सॉन्ग 'गर्मी' का रैप बादशाह की तरह गाने का प्रयास किया। हालांकि उनका ये प्रयास परफेक्ट नहीं हो पाया। रैप करते-करते वरूण गिर पड़े। लेकिन कैमरा उनके हाथ से छूटा नहीं।

बता दें कि वरूण की 'स्ट्रीट डांसर 3डी' मूवी का ट्रेलर और गाने जारी हो गए हैं। हाल ही में नोरा फतेही के साथ उनका नया गाना 'गर्मी' लॉन्च हुआ। इस गाने को लाखों व्यूज मिल चुके हैं। ये मूवी 24 जनवरी को रिलीज होगी। इसके बाद जल्द ही 'कुली नं 1' भी फैंस के लिए तैयार है।