7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रणबीर कपूर के बाद पापा बनने वाले हैं वरुण धवन, कैमरे के सामने बोले- ‘बीवी से…’

एक्टर वरुण धवन इन दिनों अपनी फिल्म बवाल को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। जल्द ही फिल्म सिनेमाघरों में उतरने वाली है। वहीं इस बीच एक्टर ने अपनी फैमिली प्लानिंग को लेकर बात की है।

less than 1 minute read
Google source verification

image

Shweta Bajpai

Feb 01, 2023

varun dhawan

varun dhawan

वरण धवन (Varun Dhawan) और नताशा दलाल (Natasha Dalal) की शादी को 2 साल हो चुके हैं। दोनों को बॉलीवुड का लवी डबी कपल कहा जाता है। हाल ही में दोनों ने अपनी शादी की दूसरी सालगिरह भी मनाई है।

हाल ही में एक्टर आलिया भट्ट के साथ एक फंक्शन में पहुंचे थे। इसी इवेंट में वरुण धवन से फैमिली प्लानिंग से जुड़ा सवाल पूछा गया है, जिसपर एक्टर ने मजेदार जवाब दिया।

वरुण धवन से पूछा गया कि, आलिया भट्ट हाल ही में मां बनी हैं अब आप कब पापा बन रहे हैं? जिसपर वरुण धवन ने कहा, 'मैं घर जाकर अपनी पत्नी से बात करता हूं कि प्लानिंग शुरू करो।' वरुण धवन का यह जवाब सुनकर सभी हंसने लगते हैं।

यह भी पढ़ें- उर्फी जावेद के कपड़े पहनकर पहुंची मलाइका अरोड़ा

इसके बाद आलिया ने कहा- 'अपना प्लानिंग यहां पर थोड़ी ना बताएंगे।' तभी वरुण धवन ने कहा- 'ये मम्मी बन गई मैं पापा बन गया तो क्या प्रोडक्शन शुरू कर दे।' इसके बाद फिर से पैपराजी ने पूछा कि आप कब तक प्लान कर रहे हैं ? जवाब में वरुण धवन ने कहा- 'मैं अब अपनी बीवी से बात करता हूं कि अभी तू बोल रहा है कि प्लानिंग शुरू करो।'

वरुण धवन और आलिया भट्ट एक साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। दोनों की जोड़ी को बड़े पर्दे पर काफी पसंद किया जाता है। आलिया भट्ट् और वरुण धवन ने 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी।

इस फिल्म साल 2012 में रिलीज हुई थी। वर्क फ्रंट पर पिछली बार वरुण को फिल्म भेड़िया में देखा गया था। इस फिल्म में कृति सेनन उनके अपोजिट रोल में थीं।

यह भी पढ़ें- शुरू हुईं शादी की तैयारियां, दिल्ली पहुंचे सिद्धार्थ