9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varun Dhawan की शादी में जा पहुंचा उनका जबरा फैन, अभिनेता के लिए बनाया 100 फोटोज़ का स्कैच

वरुण धवन ( Varun Dhawan ) की शादी में जा पहुंचा उनका फैन शुभम मयेकर ने बनाए अभिनेता की 100 फोटोज़ का स्कैच हाथ में तस्वीरें लिए शुभम की तस्वीरें आई सामने

2 min read
Google source verification

image

Shweta Dhobhal

Jan 25, 2021

Varun Dhawan Fan Made Special Gift For Him

Varun Dhawan Fan Made Special Gift For Him

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन ने बीते दिन अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी कर ली है। पंजाबी रीति-रिवाज़ों के साथ कपल की शादी हुई है। कोरोनावायरस की वजह से शादी की धूम कम ही दिखाई दी। कपल की खुशी में उनके परिवार वाले और करीबी लोग ही शमिल हुए थे। मुंबई से दूर अलीबाग में दोनों की शादी हुई है। इस मौके पर जहां एक खास चीज़ देखन को मिली। वरुण की शादी की लोकेशन पर उनकी एक जबरा फैन उनके लिए एक तोहफा लेकर पहुंच गया।

यह भी पढ़ें- एक-दूजे के हुए एक्टर Karanveer और Nidhi, गुरुद्वारे में कपल ने रचाई शादी

जानकारी के अनुसार वरुण का यह फैन 100 किलोमीटर दूर से उनसे मिलने आया था। जिसका नाम शुभम मयेकर है। वरुण से मिलने पहुंचा शुभम उनके लिए एक खास भेंट भी लेकर गया था। इस तोहफे में एक्टर के करीबन 100 फोटोज़ का स्केच था। सभी फोटोज में वरुण की फिल्मों की झलक देखने को मिली। जिसमें कुली नं.1 के लुक में भी शुभम ने वरुण का स्केच बनाया। जो कि बेहद ही प्यारा लग रहा था। कोविड के कारण वरुण अपने फैन से मिल नहीं पाए।

यह भी पढ़ें- बंद होने जा रहा है The Kapil Sharma Show! खबर सुनते ही फैंस को लगा जोरदार झटका

बीती रात वरुण-नताशा की शादी की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं। जिसमें कपल मंडप के सामने बैठे हुए और फेरे लेते हुए नज़र आया। वहीं कुछ समय बाद ही वरुण नताशा मीडिया से भी मिले। जहां पर नताशा को वरुण कुछ समझाते हुए नज़र आए। वरुण की शादी में बॉलीवुड निर्देशक करण जौहर और मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा पहुंचे थे।