
varun dhawan
नई दिल्ली। अपने चुलबुले अंदाज से सबको दीवाना बनाने वाले वरूण धवन की फैन फॉलोइंग काफी जबरदस्त है। उनकी एक झलक को देखने के लिए फैंस किसी भी हद तक जाने को तैयार रहते हैं। ऐसा ही एक किस्सा सामने आया है जहां पर वरूण धवन ( Varun Dhawan ) ने अपने फैन की हरकत से परेशान होकर उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि एक फोटोग्राफर रोज़ाना साइकिल पर सवार होकर वरुण धवन का पीछा करता था। वो बड़ी ही तेजी में साइकिल चलाता था। जिसे लेकर वरुण काफी डर गए थे।
इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे वरूण धवन पुलिस से हाथ मिलाते हुए मस्ती कर रहे हैं। उनके साथ वो फोटोग्राफर भी मौजूद है जो उनका पीछा करता है। वीडियो में वरूण पुलिस वाले को बताते हैं कि वो साइकिल पर तेजी से उनका पीछा करता है जिस पर पुलिस ऑफिसर हंसते हुए फोटोग्राफर को पूछते हैं कि क्यों ऐसा करते हो। तभी वरूण पुलिस ऑफिसर से कहते हैं कि इसे लेकर जाओ। पुलिस थाने में रहेगा तो अकल आ जाएगी। वहां पर मौजूद फोटोग्राफर स्माइल करता है और हाथ जोड़कर कहता है कि ऐसा नहीं करना। जानकारी के अनुसार ये फोटोग्राफर वरुण संग एक वीडियो बनाना चाहता था। जिसमें वो उनके दोस्तों को होली की बधाई दें।
View this post on InstagramA post shared by واریونولیک (@varun_ki_naughty_queen_) on
वरूण धवन उस फोटोग्राफर की इस विश को पूरा करते हैं और बड़े ही स्टाइल में सब को होली की मुबारकबाद देते हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो जल्द ही वरूण धवन कुली न.1 ( Coolie No.1 ) में सारा अली खान ( Sara Ali Khan )संग दिखाई देगें। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। फिल्म को लेकर वरूण धवन के पिता डेविड धवन ( David Dhawan ) भी काफी उत्साहित है। बता दें इस फिल्म के ओरिजिनल वर्जन में पहले ही गोविंदा ( Govinda ) और करिश्मा कपूर ( Karishma Kapoor ) अपना जलवा दिखा चुके हैं। बॉक्स ऑफिस पर भी ये फिल्म सुपरहिट हुई थी। डेविड धवन के लिए ये फिल्म किसी चुनौती से कम नहीं है।
Published on:
12 Mar 2020 04:14 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
