
varun dhavan
बॉलीवुड के क्यूट एक्टर वरुण धवन की फिल्म ‘अक्टूबर’ का पहला गाना ‘ठहर जा’ रिलीज हो गया है। इस गाने का टीजर वरुण धवन ने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया है। वरुण इस फिल्म को लेकर काफी उत्साहित हैं। इस फिल्म के निर्देशक शूजित सरकार हैं। इन दिनों शूजित की यह फिल्म काफी सुर्खियों में है। ‘ठहर जा’ गाने को बॉलीवुड के फेमस सिंगर अरमान मलिक ने गाया है। इस फिल्म में वरुण के अपोजिट बनिता संधु लीड रोल निभा रही हैं।
‘ठहर जा’ गाना वरुण और बनिता संधु पर फिल्माया गया है। गाने में दोनों के बीच जबरदस्त केमेस्ट्री देखने को मिली है। फिल्म के गाने का टीजर मंगलवार को वरुण धवन ने शेयर किया था।
वरुण की फिल्म ‘अक्टूबर’ का ‘ठहर जा’ एक रोमांटिक गाना है। इस गाने में आप साफ देख सकते हैं कि किस तरह वरुण बनिता को चोरी-चोरी देखते हैं। वहीं अगर वरुण के किरदार की बात करें तो फिल्म में वह एक सिंपल लड़के का किरदार निभा रहे हैं। वह लड़का यह नहीं जानता कि वह जहां पर काम करता हैं वहां की एक लड़की उसे बेहद प्यार करती है। यह बात उन्हें अपने दोस्तों से मालूम होती है। फिल्म की कहानी एक्ट्रेस बनिता के कोमा में जाने के साथ ही बदलती है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में वरुण ने कहा,' यह एक अलग तरह की कहानी है।' मैं इस तरह की स्टोरी पर पहली बार काम कर रहा हूं।
वहीं इस फिल्म सिंगर अरमान ने एक इंटरव्यू में कहा, 'मैं वरुण धवन को पसंद करता हूं। मैं हमेशा से ही उनकी फिल्म में गाना चाहता था, जब उन्होंने इस बात की जानकारी दी कि मैं फिल्म के आवाज दूं तो मैं बहुत ज्यादा खुश हुआ। मेरा सपना सच हो गया।'
राइजिंग सन फिल्म एंड कीनो वर्क के प्रोड्क्शन हाउस के बैनर तले बन रही फिल्म ‘अक्टूबर’ 13 अप्रेल को रिलीज होगी।

Updated on:
22 Mar 2018 08:40 am
Published on:
21 Mar 2018 05:32 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
