31 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, अब फिट रहने के लिए खाती हैं ऐसा खाना

सारा के लंच की तस्वीर इंस्टाग्राम ( sara ali khan instagram ) पर पोस्ट कर यह सीक्रेट रिवील किया।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Oct 13, 2019

कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, अब फिट रहने के लिए खाती हैं ऐसा खाना

कभी 96 किलो की हुआ करती थी सारा अली खान, अब फिट रहने के लिए खाती हैं ऐसा खाना

बॅालीवुड स्टार्स अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखते हैं। सभी सितारों का फिट रहने का अपना- अपना तरीका है। हाल में एक्टर वरुण धवन ( varun dhawan ) ने सारा अली खान ( sara ali khan ) का फिटनेस सीक्रेट शेयर किया। स्टार ने सारा के लंच की तस्वीर इंस्टाग्राम ( sara ali khan instagram ) पर पोस्ट कर यह सीक्रेट रिवील किया।

साझा की हुई फोटो में बहुत की कम खाना है। एक सब्जी, छोटी ब्रेड और तीन खीरे के स्लाइस। इस तस्वीर के कैप्शन में वरुण ने लिखा, लंच। गौरतलब है कि सारा अपनी फिटनेस का बेहद ध्यान रखती हैं। वह रोजाना जिम जाती हैं।

दरअसल, कॅालेज के दिनों में एक्ट्रेस को पीसीओडी था जिसके कारण उनका वजन हद से ज्यादा बढ़ गया था। लेकिन इंडस्ट्री में कदम रखने के लिए सारा ने लगातार जिम जाना शुरू किया, पिजा से सलाद पर आईं और आज एक्ट्रेस यूथ आएकॅान हैं।

बता दें इन दिनों सारा और वरुण अपनी आगामी फिल्म 'कुली नंबर 1' ( coolie no. 1 ) की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह फिल्ममेकर डेविड धवन ( david dhawan ) की पुरानी फिल्म 'कुली नंबर 1' का रीमेक है। यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।