28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Varun Dhawan ने बेटी की पहली फोटो की शेयर, फैंस बोले- बेहद प्यारी…

Varun Dhawan Share Daughter First Picture: एक्टर वरुण धवन हाल ही में बेटी के पापा बने हैं। तब से ही फैंस उनकी बेबी गर्ल की फोटो देखना चाहते थे। एक्टर ने फोटो शेयर कर दी है।

2 min read
Google source verification
Varun Dhawan Share first picture of Daughter

Varun Dhawan Share first picture of Daughter

Varun Dhawan Share Daughter First Picture: बेबी जॉन एक्टर वरुण धवन ने फैंस को खुश कर दिया है। उन्होंने अपनी 17 दिन की बेटी की फोटो फैंस के साथ शेयर की है। उन्होंने फादर्स डे के दिन बेटी की तस्वीर पोस्ट की है और एक बेहद प्यारा सा कैप्शन भी दिया है। जिसे पढ़कर फैंस काफी खुश हो रहे हैं। साथ ही कई सेलिब्रिटी फोटो देख एक्टर को फर्स्ट फादर्स डे पर बधाईयां दे रहे हैं।

वरुण धवन ने बेटी की पहली तस्वीर की शेयर (Varun Dhawan Share Daughter First Picture)

वरुण धवन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर अपनी और अपनी बेटी की तस्वीर इस 'फादर्स डे' पर शेयर की है। एक्टर ने कैप्शन भी दिया है। उन्होंने लिखा, "फादर्स डे की शुभकामना। मेरे पिता ने मुझे सिखाया कि इस दिन को मनाने का सबसे अच्छा तरीका बाहर जाकर अपने परिवार के लिए काम करना है, इसलिए मैं बस यही करूंगा। एक लड़की का पिता बनने से अधिक खुशी कुछ नहीं हो सकती।" इसके साथ ही उन्होंने अपने कुत्ते की एक तस्वीर भी शेयर की है जिसमें वह गर्व से अपना 'डॉग डैड' टैग दिखा रहे हैं।

यह भी पढ़ें :रिलीज से पहले लीक हुई ‘सिकंदर’ की कहानी, इस रोल में नजर आएंगे सलमान खान

वरुण धवन की इन शेयर की गई तस्वीरों पर उनके फैंस खूब कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “आप पहले से ही सबसे अच्छे डॉगी के फादर हैं और अब आप सबसे क्यूट लड़की के पिता होंगे। हैप्पी फादर्स डे, हीरो!!' दूसरे यूजर ने लिखा, “मैं पहली फोटो देखकर ही पिघल गया। तीसरे ने लिखा, “ओह यह सबसे भाग्यशाली लड़की है, हमारी छोटी राजकुमारी।” "हम आपके लिए बहुत खुश हैं!"