24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘कलंक’ के पहले शूट में 50 या 100 नहीं पूरे 500 लोग करेंगे काम, जानें ऐसा क्या होगा खास!

इन दिनों वरुण फिल्म के टाइटल ट्रेक की शूटिंग कर रहे हैं।

3 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Apr 23, 2018

kalank

kalank

फिल्म 'ऑक्टोबर' के बाद वरुण धवन अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुट गए हैं। जल्द ही वह एक्ट्रेस आलिया भट्ट के साथ करण जौहर की फिल्म 'कलंक' में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म के लिए वह एक बार फिर अपनी बॅाडी बना रहे हैं। इतना ही नहीं इन दिनों वरुण फिल्म के टाइटल ट्रेक की शूटिंग कर रहे हैं। खास बात यह है कि वरुण के इस गाने में उनके पीछे 500 डांसर्स काम करेंगे। इसी बात से अनुमान लगाया जा सकता है कि ये गाना अगले साल का सबसे बड़ा और हैवी बजट का गाना होने वाला है। गाने को प्रीतम ने कंपोज किया है वहीं गाने की कोरियोग्राफी रेमो डिसूजा कर रहे हैं।

बता दें करण का यह एक ड्रीम प्रोजेक्ट हैं। हाल में फिल्म का पहला पोस्टर जारी किया है जिसमें फिल्म का टाइटल 'कलंक' लिखा हुआ है। इस पोस्ट को जारी करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'बहुत गर्व और उत्साहित महसूस कर रहा हूं 'कलंक' फिल्म का पहला पोस्टर जारी करते हुए। फिल्म 10 अप्रेल, 2019 को रिलीज होगी। इसका निर्देशन अभिषेक वरमन करेंगे।'

बड़ी स्टार कास्ट करेगी साथ काम:

इस फिल्म में आलिया भट्ट और वरुण धवन के अलावा माधुरी दिक्षित, संजय दत्त , सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले 'शिद्दत' जिसका नाम बदलकर 'कलंक' हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी।

'कलंक' फिल्म करण के दिल के करीब:

हाल में करण से फिल्म को लेकर बातचीत की गई। उस दौरान उन्होंने बताया,' 'कलंक' से मेरी खास भावनाएं जुड़ी हैं। यह फिल्म मेरे पिता का ड्रीम प्रोजेक्ट था। 'कलंक' पर मैंने 15 साल पहले ही विचार कर लिया था। यहां तक की मैंने इस फिल्म के प्री-प्रोडक्शन का काम भी शूरू कर दिया था लेकिन तब किसी वजह से ये प्रोजेक्ट आगे नहीं बड़ पाया। मुझे गर्व है कि मैंने इस फिल्म को अभिषेक वरमन जैसे उम्दा निर्देशक के हाथों में सोपा है। साथ ही फिल्म की कहानी को शिबानी बतिजा ने बड़ी खूबसूरती से लिखा है। उम्मीद है कि अभिषेक इसे बेहतरीन तरीके से नरेट करेंगे और खूबसूरती के साथ पेश करेंगे।'

साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे फिल्म:

निर्देशक करण के अलावा इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे। करण ने फिल्म को लेकर कहा, '18 अप्रेल, 2014 को '2 स्टेट्स' रिलीज हुई थी और अब 18 अप्रेल, 2018 को मैं 'कलंक' की यात्रा शुरू करने जा रहा हूं। इस मल्टी-स्टारर फिल्म की कहानी सभी सीमाओं को पार करेगी और शब्द के वास्तविक अर्थों में ऐतिहासिक बनेगी। इस टीम के साथ आने के लिए मैं वास्तव में खुश हूं, क्योंकि यह फिल्म हम सभी के लिए खास है।'

फिल्म पर रिसर्च करने के लिए लाहौर गए थे यश:

निर्देशक यश जौहर ने इस फिल्म पर काफी रिसर्च की थी। खास बात यह थी की इस फिल्म को और करीब से जानने के लिए वह लाहौर गए थे। वह जानना चाहते थे की 40वें दशक में वहां का माहौल कैसा होता होगा। लेकिन अफसोस उस वक्त वह यह प्रोजेक्ट शुरू नहीं कर पाए। लेकिन अब यही फिल्म उनके बेटे करण जौहर बनाएंगे।