
varun dhawan
बॉलीवुड अभिनेता वरुण धवन इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'स्ट्रीट डांसर 3डी' को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। इसके अलावा वह अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर जबरदस्त चर्चा में है। सोशल मीडिया पर चल रही खबरों की माने तो वरुण धवन जल्द ही ही अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से शादी करने वाले है। इंटरनेट पर इस कपल को बधाई भरे संदेश भी मिलने लग है।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह दोनों अगले साल शादी के बंधन में बंध जाएंगे। दावा किया जा रहा है कि वरुण धवन, अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल से 2020 की अप्रैल या मई में शादी कर सकते हैं। इस रिपोर्ट में ये भी बताया गया है कि पहले इन दोनों की शादी दिसंबर में होने वाली थी। लेकिन किन्हीं कारणों से ये अगले साल तक होने वाली है। हालांकि अभी तक किसी ने इस खबरों की पुष्टि नहीं की है।
खबरों के अनुसार, वरुण धवन ने अपनी गर्लफ्रेंड नताशा दलाल के संग साल 2018 में ही सगाई कर ली है। जिसके बाद घरवालों ने इनकी शादी की तैयारियां भी शुरू कर दी थीं। यहां तक कि कई मीडिया रिपोर्ट्स में इन दोनों की शादी की रस्मों से जुड़ी डीटेल्स भी शेयर की जा रही थी। उस वक्त भी ना तो वरुण धवन और ना ही उनके परिवार की ओर से शादी को लेकर कोई भी ऐलान किया गया था।
Published on:
22 Dec 2019 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
