
varun dhawan upcoming movies in 2018
बॅालीवुड इंडस्ट्री के मशहूर स्टार वरुण धवन आज देश के टॅाप एक्टर्स में से एक हैं। उन्होंने इंडस्ट्री को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं। 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से बॅालीवुड में डेब्यू करने वाले स्टार वरुण ने धमाकेदार अंदाज में अपने कॅरियर की शुरुआत की थी। उन्होंने अभी कुछ ही फिल्मों में काम किया है लेकिन उनकी लगभग हर फिल्म सुपरहिट साबित हुई है। इस साल वरुण कई बड़ी फिल्मों में नजर आने वाले हैं। तो आइए आपको बताते हैं साल 2018 में आने वाली वरुण धवन की फिल्मों के नाम...
सुई-धागा
शरत कटारिया के निर्देशन में बनी फिल्म 'सुई धागा' की कहानी मजदूरी और नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया योजना पर आधारित है। इस फिल्म में वरुण धवन और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा लीड किरदार निभाएंगे।'सुई धागा' में वरुण एक मजदूर का किरदार निभाने वाले हैं। यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज होगी। अभी तक फिल्म का ट्रेलर, पोस्टर्स रिलीज किए जा चुके हैं।
कलंक
फिल्म कलंक करण जौहर का मेगा-प्रोजेक्ट है। इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो चुकी है। मूवी में वरुण धवन, आलिया भट्ट, माधुरी दिक्षित, संजय दत्त, सोनाक्षी सिन्हा और अादित्य रॅाय कपूर जैसे बड़े स्टार्स अहम किरदारों में नजर आएंगे। ऐसा कई साल बाद होगा जब इतनी बड़ी स्टार कास्ट एक साथ काम करेगी। गौरतलब है कि पहले 'शिद्दत' जिसका नाम बदलकर 'कलंक' हो गया है, उसमें श्रीदेवी मुख्य भूमिका निभाने वाली थीं लेकिन उनकी मौत के बाद उनका किरदार अब माधुरी अदा करेंगी। निर्देशक करण के अलावा इस फिल्म को साजिद नाडियाडवाला भी प्रोड्यूस करेंगे।
रणभूमि
फिल्म ‘रणभूमि’ का निर्देशन शशांक खेतान करेंगे। ये फिल्म 2020 में दिवाली के मौके पर रिलीज की जाएगी। गौरतलब है कि शशांक खेतान हाल में फिल्म 'धड़क' का निर्देशन कर चुके हैं।
Updated on:
23 Aug 2018 03:52 pm
Published on:
23 Aug 2018 03:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
