29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विज्ञापन की दुनिया के ‘भीष्म पितामह’ एलीक पदमसी का हुआ निधन

एलीक पदमसी को एड की दुनिया का दिग्गज माना जाता था।

2 min read
Google source verification
alyque padamsee

alyque padamsee

मशहूर एड फिल्ममेकर और थियेटर एक्टर एलीक पदमसी का 90 वर्ष की उम्र में आज मुंबई में निधन हो गया। उन्हें आज भी 'गांधी' फिल्म में जिन्ना का किरदार निभाने के लिए जाना जाता है। उन्हें फादर ऑफ मॉर्डन इंडियन एडवरटाइजिंग के रूप में भी जाना जाता है। उन्होंने एडवरटाइजिंग कंपनी लिंटस की आधार शिला रखी थी। उऩके निधन पर राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री ने शोक जताया है।

ख्याति
एलिक पदमसी को एड की दुनिया का दिग्गज माना जाता था। एक शू पॉलिश के लिए चार्ली का किरदार हो या फिर वाशिंग पाउडर ब्रांड के लिए ललिता जी का किरदार या फिर लिरिल गर्ल, कामसूत्रा और हमारा बजाज जैसे कई सक्सेसफुल नाम और किरदार एलिक की दिमाग की ही उपज है। साल 2000 में सरकार ने उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया। साथ ही वें एडवर्टाइज़िंग मैन ऑफ़ द कंट्री के खिताब से भी नवाज़े गए।

पर्सनल लाइफ
एलीक की नीजि जिंदगी के बारे में बात करें तो उन्होंने 3 शादियां की। उनकी पहली पत्नी का नाम पियर्ल पदमसी था। उनकी दूसरी पत्नी का नाम डॉली थकोरे था। एलीक ने इसके बाद थियेटर आर्टिस्ट और पॉप सिंगर शेरोन प्रभाकर से शादी की। उनके कुल चार बच्चे हैं जिनके नाम हैं रैली पदमसी, राहुल, कौसर और शेज़ान पदमसी।

संपूर्ण रूप से जीया जीवन
2016 में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने कहा था, 'जीवन आनंद से भरा हुआ होना चाहिए। मैं इस बात में विश्वास रखता हूं कि हर बादल पर एक सिल्वर लाइनिंग होती है। चाहें आप जीवन में कितनी भी कठिन परिस्थितियों से गुजर रहे हों एक उम्मीद हमेशा बरकरार रहती है। आज कल के युवा इस चीज को भूल जाते हैं। जीवन में पूरी तरह से मशगूल होना जरूरी है। एक सेकंड को भी कुछ रोचक सोचे बिना ना जाने दें। चाहें वे आपनी महबूब के बारे में हो या फिर किसी बड़े इम्तहान की तैयारी के बारे में हो। हर एक चुनौती को एक चैलेंज की तरह लेना चाहिए नाकि एक प्रॉब्लम की तरह।'

थियेटर से रहा खास लगाव
बता दें कि 1982 की रिलीज ऑस्कर विनिंग फिल्म 'गांधी' में उन्होंने मोहम्मद जिन्ना का किरदार निभाया था। वो सिर्फ 7 साल की उम्र में ही थियेटर से जुड़ गए। उन्होंने विलियम शेक्सपीयर लिखित नाटक मर्चेंट ऑफ वेनिस में काम किया। इस नाटक का निर्देशन उनके भाई बॉबी पदमसी ने किया था। उन्होंने कुछ नाटक भी निर्देशित किए। जिसमें टेमिंग ऑफ द स्क्रू नाटक भी शुमार हैं।