
Bollywood Actor Dilip Kumar Life Struggle Story
नई दिल्ली। मायानगरी मुंबई लोगों के सपनों को पूरा करने के लिए जानी जाती है। मुंबई हिंदी सिनेमा की जान है। इस मायानगरी ने किस्मत से ज्यादा ही लोगों को दिया है और ऐसा नहीं है कि केवल पैसों से धनी ही लोगों ने यहां मुकाम हासिल किया हो। जबकि बेहद ही छोटे से गांव से आए लोगों ने अपनी मेहनत और गुणों से सिनेमा को वक्त के साथ नया मोड़ दिया है। आज हम आपको बॉलीवुड के ऐसे दिग्गज के स्ट्रगल के बारें में बताएंगे। जिसमें अपनी मेहनत से खुद की गरीबी को पीछे छोड़ मायानगरी में बड़ा नाम कमाया।
दिलीप कुमार बचपन से करना चाहते थे एक्टिंग
दिलीप कुमार ( Dilip Kumar ), जी हां यही वह अभिनेता हैं। जिनके बारें में आप कुछ गहरे राज जनाने वाले हैं। पहले आपको यह बता दें कि दिलीप जी का असली नाम मोहम्मद यूसुफ खान ( Mohammad Yusuf Khan ) है। इन्होंने फिल्मों में एंट्री लेने से पहले ही अपना नाम बदला दिया था। वैसे आपको बता दें कि दिलीप से अभिनेता से पहले एक सैंडविच बेचने वाले हुआ करते थे। दरअसल, हुआ कुछ यूं कि दिलीप जी एक गरीब परिवार से ताल्लुक रखते थे। साथ ही उनका सपना था कि वह एक एक्टर बने। परिवार उनकी जिद्द के आगे हार मान गया और दिलीप जी का पूरा परिवार मुंबई आ गया।
पुणे की सड़कों पर बेचा सैंडविच
मुंबई आने के बाद दिलीप जी का झगड़ा उनके पिता से ही हो गया। जिसकी वजह से वह पुणे वापस लौट गए। परिवार से अलग होकर उन्हें आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा। तब उन्होंने पुणे की सड़कों पर सैंडविच बेचने का काम शुरू किया। कुछ समय बाद ही उन्होंने फिर से मुंबई जाने की सोची। जहां जाकर वह नौकरी की तलाश करने लगे।
बॉम्बे टॉकीज की मालकिन से हुई मुलाकात
काम की तलाश करते हुए अभिनेता दिलीप कुमार जी की मुलाकात बॉम्बे टॉकीज की मालकिन देविका रानी ( Mistress Devika Rani of Bombay Talkies ) की से हुई। उन्हें देखते ही देविका ने उन्हें फिल्मों में काम करने का सुझाव दिया। यह सुझाव दिलीप जी को भी काफी पसंद आया। उन्होंने फिल्मों में रोल पाने के लिए कड़ी मेहनत की, शुरूआती दौर में उन्हें काफी असफलताओं का सामना करना पड़ा। समय के साथ-साथ उनका करियर भी पटरी पर आना लगा। देखते ही देखते वह हिंदी सिनेमा जगत के चमकते सितारे बन गए। उनको काफी नाम और शोहरत भी मिली और आज वह दिग्गज अभिनेता के रूप में जाने जाते हैं।
Published on:
28 Dec 2020 01:02 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
