26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मशहूर कॉमेडियन दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर का निधन, पीएम मोदी और स्‍मृति ईरानी ने दी श्रद्धांजलि

दिन्यार, शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है...

2 min read
Google source verification
Dinyar Contractor

Dinyar Contractor

वरिष्ठ मॉडल, कॉमेडियन फिल्म अभिनेता दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर अब हमारे बीच नहीं रहें। उनका बुधवार को निधन हो गया। दिन्यार कॉन्ट्रेक्टर 79 वर्ष के थे। वह लम्बे समय से बीमार चल रहे थे। बुधवार सुबह उनके निधन की खबर फ‍िल्‍म जगत को मिली तो शोक की लहर फैल गई। दिन्यार का अंतिम संस्कार बुधवार को ही वरली मुंबई में किया जाएगा। दिन्यार को 2019 में ही भारत सरकार द्वारा पद्मश्री अवॉर्ड दिया गया था।

दिन्यार, शाहरुख खान और अक्षय कुमार के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके है। उन्होंने 'बाजीगर', '36 चाइना टाउन', 'खिलाड़ी' और 'बादशाह' जैसी फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने कई टीवी शो में भी काम किया था। दिन्यार ने अपना कॅरियर थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर शुरू किया था। वे हिन्दी और गुजराती नाटकों में ज्यादा काम करते थे।

पीएम मोदी ने दिन्यार की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'पद्म श्री दिनकर कॉन्ट्रैक्टर विशेष थे क्योंकि उन्होंने बहुत सारी खुशियां फैलाईं। उनके बहुमुखी अभिनय ने कई चेहरों पर मुस्कान ला दी। चाहे वह रंगमंच हो, टेलीविजन हो या फिल्में, उन्होंने सभी माध्यमों में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। उनके निधन से दुखी। मेरे विचार उनके परिवार और प्रशंसकों के साथ हैं। उनके निधन पर केंद्रीय मंत्री और पूर्व अभिनेत्री स्‍मृति ईरानी ने शोक व्‍यक्‍त किया है। उन्‍होंने ट्वीट किया- बहुत याद आएंगे दिन्‍यार भाई।