
Amitabh Bachchan And Rajinikanth News
Amitabh Bachchan And Rajinikanth News: बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत को एक्टिंग की दुनिया के दिग्गज माना जाता है। दशकों से ये दोनों सितारे सिनेमा पर राज कर रहे हैं और उनकी फिल्मों को फैंस का बेहतरीन रिस्पॉन्स मिलता है। लेकिन हाल ही में वेट्टैयन फिल्म में काम कर चुके अभिनेता एलेन्सियर ले लोपेज ने इन दोनों को लेकर ऐसा बयान दिया, जिसने हर किसी को हैरान कर दिया।
उन्होंने कहा कि अमिताभ और रजनीकांत को एक्टिंग नहीं आती। उनके इस बयान ने सोशल मीडिया पर सनसनी मचा दी है। आइये जानते हैं, आखिरकार उन्होंने ऐसा क्यों कहा…
एलेन्सियर ले लोपेज साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं। उन्होंने कई तमिल और मलयालम फिल्मों में काम किया है। 2024 में रिलीज हुई फिल्म वेट्टैयन में उन्होंने एक जज का रोल निभाया था। इस फिल्म को T. J. Gnanavel ने डायरेक्ट किया था। इसमें रजनीकांत ने एक पुलिस अधिकारी का किरदार और अमिताभ बच्चन ने इस फिल्म से तमिल डेब्यू किये थे। यह फिल्म वर्ल्डवाइड 253 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
फिल्म वेट्टैयन में एलेन्सियर ले लोपेज का रोल छोटा था, लेकिन उनके बयान ने सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। उन्होंने बताया कि उनका सीन सिर्फ एक दिन में मुंबई में शूट होना था। उन्हें फ्लाइट टिकट और फाइव-स्टार होटल में ठहरने की व्यवस्था दी गई थी। इस सीन में उन्हें एक जज की कुर्सी पर बैठना था, जबकि सामने अमिताभ बच्चन और रजनीकांत थे।
लोपेज ने कहा कि उन्होंने कॉलेज के दिनों में रजनीकांत को हेलीकॉप्टर के घूमते ब्लेड को दांतों से रोकते हुए देखा था। इसलिए वह उनके साथ काम करने के लिए काफी उत्साहित थे। लेकिन जब उन्होंने फिल्म के सेट पर रजनीकांत की बॉडी लैंग्वेज देखी तो उन्हें समझ आया कि उनका स्टाइल कुछ अलग ही है।
लोपेज ने बताया कि एक कोर्टरूम सीन में अमिताभ बच्चन को शेर की तरह दहाड़ते हुए आना था और उन्हें चौंकने की एक्टिंग करनी थी। लेकिन इस सीन को करने के बाद उन्हें एहसास हुआ कि वह इस तरह की एक्टिंग नहीं कर सकते।
अभिनेता एलेन्सियर ने इंटरव्यू में कहा कि रजनीकांत और अमिताभ बच्चन जैसी एक्टिंग हमें नहीं आती है।
उनकी जैसी बेहतरीन एक्टिंग करना उतना आसान नहीं। उन्होंने माना कि हम उस स्तर की एक्टिंग नहीं कर सकते, क्योंकि हमारी शैली अलग है।
उन्होंने आगे कहा कि हमारे लिए दिलीश पोथन, शरण वेणुगोपाल और राजीव जैसी फिल्मों में काम करना ही सही रहेगा। आपको बता दें कि एलेन्सियर ले लोपेज फिल्म 'अप्पन' में अपने दमदार किरदार के लिए काफी मशहूर हैं।
Updated on:
11 Feb 2025 02:17 pm
Published on:
11 Feb 2025 01:54 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
