
Vicky Kaushal Arrives At Uri Base Camp He Shared Pics With Indian Army
नई दिल्ली। बॉलीवुड में तेजी से उभरते नए कलाकारों में से एक विक्की कौशल ( Vicky Kaushal )। विक्की को चॉकलेटी बॉय के रूप में लड़कियां खूब पसंद करती हैं। यही नहीं विक्की नेशनल क्रश बन चुके हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अपनी कूल एंड तस्वीरें पोस्ट कर विक्की भी गर्ल्स को दीवाना बनाना में कोई कसर नहीं छोड़ते हैं। लेकिन इस बीच विक्की की कुछ लेटेस्ट तस्वीरें सामने आई हैं। जिसके देखने के बाद एक बार से 'How's the josh' डायलॉग की याद आ गई है। इन तस्वीरों में विक्की भारतीय सेना संग नज़र आ रही हैं।
विक्की कौशल ने की तस्वीरें शेयर
भारतीय सेना संग वक्त बीताते हुए विक्की कौशल ने यह तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने भारतीय सेना का धन्यवाद देते हुए कहा कि 'उन्हें उड़ी बेस कैंप, कश्मीर में आमंत्रित करने के लिए भारतीय सेना को उनकी तरफ से हार्दिक धन्यवाद । उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ एक सुंदर दिन बिताने का अवसर देने के लिए धन्यवाद जो गर्मी और आश्चर्यजनक प्रतिभाशाली से भरे हुए थे। हमारे महान सशस्त्र बलों की कंपनी में होना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है । धन्यवाद। जय हिंद।
तस्वीरें सोशल मीडिया पर हुईं वायरल
विक्की कौशल ने तीन तस्वीरें पोस्ट की है। पहली तस्वीर में वह आर्मी के बीच घिरे हुए नज़र आ रहे हैं। दूसरी तस्वीर में विक्की वादियों के बीच खड़े चेहरे पर स्माइल के साथ पोज देते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं तीसरी फोटो में विक्की के हाथों में माइक वह स्थाननीय लोगों से बातचीत करते हुए नज़र आ रहे हैं। विक्की के इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब प्यार मिल रहा है। यही वजह है कि सोशल मीडिया पर विक्की के खूब चर्चे हो रहे हैं।
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक हुई जबरदस्त हिट
आपको बता दें साल 2019 में विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद विक्की रातोंरात स्टार बन गए थे। फिल्म में वह सैनिक के रूप में नज़र आए थे। उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक लोगों को खूब पसंद आए। यही नहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग How's The Josh को लेकर गज़ब का क्रेज देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को खूब प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 237.36 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
विक्की की अपकमिंग फिल्म्स
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म 'शहीद उधम सिंह' फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बायोपिक में दिखाई देगें। साथ ही वह एक्टर और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संग भी एक कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे। साथ ही वह ''द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा'' में नजर आएंगे। खभरों की मानें तो इस फिल्म में सारा अली खान को कास्ट किए जाने की बात सामने आ रही है।
Published on:
08 Mar 2021 09:01 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
