‘सोनू सूद फाउंडेशन’ के नाम पर लोगों संग हो रही है ठगी, अज्ञात लोगों के खिलाफ उठाया सख्त कदम
विक्की कौशल ने की तस्वीरें शेयर
भारतीय सेना संग वक्त बीताते हुए विक्की कौशल ने यह तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर की है। तस्वीरों को शेयर करते हुए विक्की ने भारतीय सेना का धन्यवाद देते हुए कहा कि ‘उन्हें उड़ी बेस कैंप, कश्मीर में आमंत्रित करने के लिए भारतीय सेना को उनकी तरफ से हार्दिक धन्यवाद । उन्होंने स्थानीय लोगों के साथ एक सुंदर दिन बिताने का अवसर देने के लिए धन्यवाद जो गर्मी और आश्चर्यजनक प्रतिभाशाली से भरे हुए थे। हमारे महान सशस्त्र बलों की कंपनी में होना मेरे लिए सबसे बड़ा सम्मान है । धन्यवाद। जय हिंद।
घुटनों पर बैठ Siddharth Shukla मिले दिव्यांग फैन से, तस्वीर देख तारीफ करते नहीं थक रहे हैं फैंस
उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक हुई जबरदस्त हिट
आपको बता दें साल 2019 में विक्की कौशल की फिल्म उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक रिलीज़ हुई थी। जिसके बाद विक्की रातोंरात स्टार बन गए थे। फिल्म में वह सैनिक के रूप में नज़र आए थे। उनकी एक्टिंग ने सबका दिल जीत लिया था। फिल्म के गानों से लेकर डायलॉग तक लोगों को खूब पसंद आए। यही नहीं सोशल मीडिया पर फिल्म के डायलॉग How’s The Josh को लेकर गज़ब का क्रेज देखने को मिला। बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को खूब प्यार मिला। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 237.36 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
विक्की की अपकमिंग फिल्म्स
एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही फिल्म ‘शहीद उधम सिंह’ फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के बायोपिक में दिखाई देगें। साथ ही वह एक्टर और मिस वर्ल्ड मानुषी छिल्लर संग भी एक कॉमेडी फिल्म में नज़र आएंगे। साथ ही वह ”द इम्मॉर्टल अश्वत्थामा” में नजर आएंगे। खभरों की मानें तो इस फिल्म में सारा अली खान को कास्ट किए जाने की बात सामने आ रही है।