बॉलीवुड की पहली फीमेल सुपरस्टार Ruby Myers, जो फिल्म के हीरो से 50 गुना ज्यादा लेती थी फीस
बेहद खराब थी परिवार की आर्थिक हालत#VickyKaushal and #KatrinaKaif are having the time of their lives! 💚🌈 pic.twitter.com/NlxWZ82juM
— Filmfare (@filmfare) May 9, 2022
आज के समय में हर डायरेक्टर उनके साथ काम करना चाहता है. विक्की की जिंदगी में उनकी हमसफर की बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) हैं, लेकिन यहां तक पहुंच पाना उनके लिए कोई आसान काम नहीं था. अपने एक इंटरव्यू के दौरान विक्की ने बताया था कि 'आज वो जिस मुकाम पर हैं वहां पहुंचने से पहले उन्होंने कई संघर्षों का सामना करना पड़ा है'. विक्की ने बताया था कि 'उनके पिता शाम कौशल भी फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े हुए हैं. वो फेमस एक्शन डायरेक्टर्स में से एक हैं, लेकिन फिर भी उनका आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ा'. विक्की ने बताया था कि 'एक समय था जब उनकी फैमिली एक छोटे से चॉल में रहा करती थी'.
इंडस्ट्री में आने से पहले करते थे कंपनी में नौकरीWish u a very Happy Birthday Puttar. Always love & blessings. Feeling blessed & proud to have a son like u. Rab Rakha. 😊❤️🤗🤗 pic.twitter.com/qcTFbpn3UD
— Sham kaushal (@shamkaushal09) May 16, 2022
विक्की कौशल शुरूआत से ही एक एक्टर बनना चाहते थे, लेकिन इस सफर की शुरूआत करने से पहले विक्की कौशल ने पढ़ाई पूरी की. उनके परिवार की माली हालत ज्यादा ठीक नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने एक एक कंपनी में नौकरी की. वहां उनको अच्छी सैलरी मिला करती थी, जिससे उनके माता-पिता खुश थे'. एक्टर ने आगे बताया कि 'आर्थिक तंगी का सामना इतना बड़ा था कि उनको पड़ोसियों के साथ बाथरूम भी शेयर करना पड़ता था. विक्की ने कहा था कि 'मेरे पिता एक्शन डायरेक्शन में सफलता हासिल करने से पहले कई सालों तक आर्थिक तंगी से जूझते रहे'.
एक्टर बनाना है पूछा तो माता-पिता ने दी थी हिदायत#HappyBirthdayVickyKaushal
— Katrina_univers (@KatrinaUnivers) May 16, 2022
Happy Birthday to one of the finest actor Indian Cinema nd it's audience have ever witnessed....wish you loads of love,success and happiness on your special day...💕#VickyKaushal pic.twitter.com/wo5W9nQHLP
विक्की कौशल ने इंटरव्यू में बताया था कि 'जब उन्होंने अपने माता-पिता से ये बात शेयर की कि वो एक एक्टर बनना चाहते हैं तो उनके घर वालों ने उनको तुरंत हरी झंडी दे दी, लेकिन पिता ने उन्हें इस बात की हिदायत दी थी कि अभिनेता बनने के लिए वो अपने पिता के नाम का इस्तेमाल नहीं करेंगे'. बता दें कि विक्की ने फिल्म ‘मसान’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इसके बाद 'रमन राघव', 'लस्ट स्टोरीज', 'राजी', 'उरी' और फिल्म ‘सरदार उधम’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं, जिनमें उन्होंने लीड एक्टर के तौर पर काम किया था. आज के समय में विक्की की फैन फॉलोइंग भारत ही नहीं बल्कि दुनियाभर में है.