5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ऋितिक रोशन के गाने पर लेडी ने साड़ी में दी ऐसी परफार्मेंस, हैरान रह गए लोग

सोशल मीडिया लोगों के लिए वह जरिया बन गया है जहां से लोगों का टैलेंट एक जगह से दूसरी जगह पहुंचता है। पिछले 5 सालों में ऐसे कई मौके आए हैं जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न जाने कितने लोग चर्चा का विषय बन गए थे और आगे भी बन रहे हैं।

2 min read
Google source verification
bang_bang.jpg

WOMEN DANCE ON HRITIK ROSHAN BANG-BANG SONG

बॉलीवुड स्टार ऋतिक रोशन के डांस मूव्स की पूरी दुनिया दिवानी है। लोग आज भी उनके डांस के हुक स्टेप्स करते हुए दिखते हैं। कई डांसर्स ने तो डांसिग की फील्ड ही ऋतिक से प्रेरित होकर चुनी है। उनकी इसी फैन फॉलोइंग में एक महिला ने ऋतिक के बैंग-बैंग सॉन्ग पर परफॉर्म किया है। 'बैंग-बैंग' सॉन्ग पर एक महिला ने ऐसा डांस किया कि लोग दांतों तले उंगलियां दबाने के लिए मजबूर हो गए। वहां मौजूद हर शख्स उन्हें देखता रह गया। उनके डांस मूव्स के आगे सब फीके दिखाई दिए।

उस महिला के देसी डांस मूव्स का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि बैंग-बैंग 2014 में आई ऋतिक रोशन और कैटरीना कैफ अभिनीत फिल्म का टाइटल ट्रैक है। गाने को बेनी दयाल और नीति ने गाया था और संगीत विशाल और शेखर ने दिया था। गाने की लिरिक्स विशाल डडलानी की थी।

यह भी पढ़ेंः मधुबाला से लेकर माधुरी दीक्षित तक, इनकी लव स्टोरी को नहीं मिली थी मंजिल

बता दें कि महिला ने डांस के दौरान साड़ी पहनी हुई है और इसी वजह से लोग और दंग रह गए हैं। दरअसल उनके डांस मूव्स को देखकर यह कह पाना मुश्किल होगा कि उन्होंने यह सब साड़ी में किया है। वहां मौजूद एक या दो नहीं बल्कि हर शख्स की आंखे खुली की खुली रह गईं। लड़कियों से लेकर लड़के तक उनके आगे हार मानते हुए दिखाई दिए। वायरल हो रहे वीडियो में महिला ने अपने देसी मूव्स के साथ डांस फ्लोर पर जलवे बिखेरे हैं। वीडियो किसी शादी समारोह का बताया जा रहा है। उनके डांस मूव्स देखकर फ्लोर पर मौजूद लोग उसे चीयर करते हैं और ताली बजाकर हौसलाअफजाई करते हैं।

यह भी पढ़ेंः फिल्मों में सलमान खान का नौकर बनने वाले इस एक्टर हुई थी बहुत बुरी मौत

बता दें कि इस वीडियो को 'निसर्ग मीडिया प्रोडक्शंस' द्वारा इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया गया है। उनके डांस को देखकर सोशल मीडिया पर लोग काफई प्रेज कर रहे हैं। लोग खुलकर उनके लिए कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि बस इतना कॉन्फिडेंस चाहिए जिंदगी में। वहीं दूसरी ओर एक यूजर ने कमेंट में लिखा है कि 'उसकी एनर्जी से प्यार हो गया। कुछ वक्त में हमने देखा है कि सोशल मीडिया लोगों के लिए वह जरिया बन गया है जहां से लोगों का टैलेंट एक जगह से दूसरी जगह पहुंचता है। पिछले 5 सालों में ऐसे कई मौके आए हैं जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर न जाने कितने लोग चर्चा का विषय बन गए थे और आगे भी बन रहे हैं।