28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्या बालन बनीं इस मशहूर फर्म की ब्रांड एंबेसडर, अब इस रूप में करेंगी जरूरतमंदों की मदद

एक्ट्रेस विद्या बालन को स्टेहैप्पी फार्मेसी ने अपने दूसरे ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है।

2 min read
Google source verification

image

Riya Jain

Aug 11, 2018

Vidya Balan become brand ambassador of stay happy Pharmacy

Vidya Balan become brand ambassador of stay happy Pharmacy

बॅालीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन को स्टेहैप्पी फार्मेसी ने अपने दूसरे ब्रांड एंबेसडर के रूप में चुना है। स्टेहैप्पी फार्मेसी दरअसल दवाओं को उचित कीमत पर उपलब्ध कराने के लिए जाना जाता है। फिल्म 'तुम्हारी सुलु' से मशहूर हुई एक्ट्रेस इसी कारण एक बार फिर सुर्खियां बटोर रही हैं।

राजकुमार ने मजाक-मजाक में सुपरस्टार्स पर कसा तंज, कहा- 100 करोड़ कमाने के लिए नहीं करता फिल्में

हाल में जब इस बारे में विद्या से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा, ' मैं स्टेहैप्पी फार्मेसी परिवार का हिस्सा बनकर सम्मानित महसूस कर रही हूं। हर किसी को उचित मूल्य पर उच्च गुणवत्ता वाली दवाएं प्रदान करने की उनकी पहल एक नेक काम है। यह देखना और एक ऐसी टीम का हिस्सा बनना अच्छा लग रहा है जो उन हजारों लोगों को बुनियादी चिकित्सा प्रदान करने के लिए समर्पित है, जो दवाओं की उपलब्धता न होने के कारण अपनी जिंदगी खो देते हैं।'

लौट सकते हैं कॅामेडियन कपिल शर्मा के अच्छे दिन, हाथ लगा हॅालीवुड का बड़ा ऑफर

इसी के साथ स्टेहैप्पी फार्मेसी के प्रबंध निदेशक डॉ. सुजीत पॉल ने विद्या को लेकर कहा कि,' विद्या बालन जैसी हस्ती का जुड़ना हमारे लिए खुशी की बात है। हमारा उद्देश्य दवाओं को उचित कीमत पर उपलब्ध कराना है।'

VIDEO: तुषार कपूर को स्वतंत्रता दिवस पर आई स्कूल की याद, बताई एक खास बात

स्टेहैप्पी की प्रोजेक्ट हेड आरुषि जैन ने कहा कि,' स्टेहैप्पी के चहरे के रूप में विद्या को पाकर हम गर्व महसूस कर रहे हैं। '

श्रीदेवी के ये 5 मशहूर गाने आज भी बज जाएं तो अपने आप थिरकने लगते हैं पैर...

तलाक के बाद डिप्रेशन का शिकार हो गए थे सैफ, पहली पत्नी अमृता ने सालों तक रखा बच्चों से दूर

एक बार फिर लौटा गुजरा जमाना, नए अंदाज में चला साड़ियों का चलन

सनी ने फैंस से मांगी पैसों की मदद! बचाना चाहती हैं अपने इस करीबी शख्स की जान...