
vidya balan is pregnant here is proof watch video
बॉलीवुड इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस विद्या बालन अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। कुछ वक्त पहले ही उनकी फिल्म 'तुम्हारी सुलु' रिलीज थी। फिल्म ने बॅाक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इन दिनों वह साउथ के सुपरस्टार एक्टर रहे एन टी आर पर बन रही बायोपिक में अहम किरदार निभाने जा रहीं हैं। इसी के साथविद्या बालन को लेकर एक और खबर सामने आई है।
Night out with the hubby ❤️❤️ Vidya Balan and bae Siddharth Roy Kapur (Aditya’s elder bro) seen leaving a parttayyyy hosted by Ronnie Screwvala ❤️❤️ FOLLOW 👉 @voompla INQUIRIES 👉 @ppbakshi . #voompla #bollywood #vidyabalan #siddharthroykapoor #adityaroykapur #adityaroykapoor #nightoutwithhubby #ronniescrewvala #nightoutwithbae #cutejodi #sweethodi #shaadishuda #husbandwifelife #indianwear #hubbywifeytime #bollywoodactress
A post shared by Voompla (@voompla) on
A post shared by Filmy Dangal (@filmydangal) on
हाल में विद्या बालन का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख लोग यह अनुमान लगा रहे हैं कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं। जी हां, सोशल मीडिया पर आए एक वीडियो के बाद विद्या के फैन्स उनसे यह सवाल कर रहे हैं कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं? हालांकि इस पर अभी तक विद्या का कोई बयान सामने नहीं आया है। बता दें पिछले दिनों विद्या बालन अपने पति सिद्धार्थ राय कपूर के साथ नाइट आउट के लिए निकली थीं। मशहूर प्रोड्यूसर रोनी स्क्रूवाला ने एक पार्टी अरेंज की थी, जहां 'टॉयलेट एक प्रेम कथा' की एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर भी दिखाई दीं। पार्टी से बाहर निकलते वक्त विद्या जब कार की तरफ जा रही थी तभी उन्होंने अपने पेट को पल्लू से ढका और फिर कार में जाकर बैठ गईं। इसी से लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया कि क्या विद्या बालन प्रेग्नेंट हैं?
एक यूजर ने लिखा, 'वह अपने बेबी बंप को दुपट्टा से कवर कर रही हैं.' तो वहीं एक और यूजर ने लिखा, 'क्या विद्या प्रेग्नेंट हैं? जैसे वह चल रही हैं और फिर अपने पेट को दुप्पटा से ढक रही हैं, इससे यही मालूम पड़ता है।'
गौरतलब है कि तुम्हारी सुलु में अपनी उम्दा परफॅार्मेंस देने के कारण हाल में विद्या ने बेस्ट फिल्म का अवॅार्ड अपने नाम किया। इसी के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि, 'इससे पहले मैंने जो फिल्में की थीं वे शायद दर्शकों से जुड़ नहीं पाई थीं। यह मेरे लिए व्यक्तिगत रूप से गर्व की बात है। मेरे अंदर जो कलाकार है वह मेरे लिए उतना ही महत्वपूर्ण है जितना कि मेरे अंदर की विवाहित महिला।'
Updated on:
29 Jul 2018 08:38 am
Published on:
29 Jul 2018 08:35 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
