28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न’ अवार्ड्स 2018 में भंसाली और हिरानी में जबरदस्त टक्कर, देखें पूरी लिस्ट

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' अवार्ड्स 2018 में भंसाली और हिरानी में जबरदस्त टक्कर, देखें पूरी लिस्ट

2 min read
Google source verification

image

Bhup Singh

Jul 13, 2018

padmavat and sanju

padmavat and sanju

'इंडियन फिल्म फेस्टिवल ऑफ मेलबर्न' (आईएफएफएम) अवार्ड्स 2018 में पुरस्कार के लिए नामांकित फिल्मों और कलाकरों की लिस्ट जारी कर दी गई हैं। इस अवॉर्ड फेस्टिवल का आयोजन आस्ट्रेलिया के सबसे बड़े और सबसे पुराने शहर मेलबर्न में किया जाता है। अगर आईएफएफएम अवार्ड्स 2018 की लिस्ट देखें तो डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' और राजकुमार हिरानी की फिल्म 'संजू' इस सूची में सबसे आगे है। मेलबर्न में यह फेस्टिवल 10 अगस्त से शुरू होकर 22 अगस्त तक चलेगा। इसमें 22 भाषाओं में 60 से ज्यादा फिल्में दिखाई जाएंगी।

Tera fitoor: सनी देओल के 'बेटे' ने की वापसी, 'जीनियस' का पहला सॉन्ग हुआ रिलीज

बेस्ट फिल्म

इस पुरस्कार को जीतने की रेस में 'पैडमैन' 'हिचकी', 'पद्मावत', 'संजू', 'सीक्रेट सुपरस्टार', 'राजी', 'महानती' और 'रंगस्थलम' जैसी फिल्में शामिल हैं। जबकि सर्वश्रेष्ठ इंडी फिल्म की लिस्ट में 'इन द शैडोज', 'विलेज रॉकस्टार्स', 'बालेकेम्पा', 'अप, डाउन एंड साइडवेज'(वृत्तचित्र), 'मयूराक्षी', 'गारबेज', 'सर' और 'लव सोनिया' शामिल की गई है।

जब पंजाबी एक्ट्रेस सिमरन कौर ने पकड़ लिया सांप, वीडियो हुआ वायरल

बेस्ट एक्टर

वहीं अगर बेस्ट एक्टर के पुरस्कार जीतने के दावेदारों की बात की जाए तो रणबीर कपूर ('संजू') वरुण धवन ('अक्टूबर'), रणवीर सिंह ('पद्मावत'), अक्षय कुमार ('पैडमैन'), मनोज वाजपेयी ('इन द शैडोज'), फहाद फाजिल ('द एक्जिबिट एंड द आईविटनेस'), सौमित्र चटर्जी ('मयूराक्षी') और शाहिद कपूर ('पद्मावत') जैसे दिग्गज कलाकारों में धमाकेदार टक्कर है।

राखी सावंत के द ग्रेट खली की रेसलिंग रिंग से हुए हॉट डांस के वीडियो वायरल

बेस्ट एक्ट्रेस

यूं तो बेस्ट एक्ट्रेस की लिस्ट में भी जबरदस्त मुकाबला है इसमें रानी मुखर्जी ('हिचकी'), विद्या बालन ('तुम्हारी सुलु'), दीपिका पादुकोण ('पद्मावत'), आलिया भट्ट ('राजी'), भनीता दास ('विलेज रॉकस्टार्स'), कीर्ति सुरेश ('महानती'), तिल्लोत्तमा शोम ('सर') और जायरा वसीम ('सीक्रेट सुपरस्टार') जैसी मशहूर अभइनेत्रीयां शामिल हैं।

बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर

अगर देखा जाए तो बॉलीवुड में सह-कलाकारों की भी कमीं नहीं है। बेस्ट सपोर्टिंग एक्टर की लिस्ट में विक्की कौशल ('संजू'), रणवीर शोरी ('इन द शैडोज'), समांथा अक्किनेनी ('महानती'), ऋचा चड्ढा ('लव सोनिया'), फ्रीडा पिंटो ('लव सोनिया'), त्रिमाला अधिकारी ('गारबेज') और मेहर विज ('सीक्रेट सुपरस्टार') जैसे कलाकार शामिल हैं।

बेस्ट डायरेक्टर

बॉलीवुड में डायरेक्टर्स की भी कमीं नहीं है लेकिन कुछ अपने काम के लिए जाने जाते हैं। ऐसे ही इस फेस्टिवल की अवॉर्ड लिस्ट में सर्वश्रेष्ठ निदेशक के लिए राजकुमार हिरानी ('संजू'), शुजीत सरकार ('अक्टूबर'), आर बाल्कि('पैडमैन'), सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ('हिचकी'), अद्वैत चंदन ('सीक्रेट सुपरस्टार'), संजय लीला भंसाली ('पद्मावत'), रीमा दास ('विलेज रॉकस्टार्स'), दीपेश जैन ('इन द शैडोज'), ईरे गौड़ा ('बलेकेम्पा') सुरेश त्रिवेणी ('तुम्हारी सुलु'), मेघना गुलजार ('राजी') तबरेज नूरानी ('लव सोनिया'), रोहेना गेरा ('सर') को शामिल किया गाया हैं।

रणवीर सिंह ने प्लेन में लगाए जमकर ठुमके, वीडियो हुआ वायरल