30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लोगों की गंदी सोच को बदलने के लिए विद्या बालन ने उठाया बड़ा कदम, की आवाज बुलंद

विद्या बालन का वीडियो रैप रिलीज किया है। इस वीडियो में वह कैची बीट्स पर रैप गाती दिख रही हैं।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

May 30, 2019

Vidya balan Dhun Badal ke Toh Dekho radio show new rap song release

Vidya balan Dhun Badal ke Toh Dekho radio show new rap song release

'Dhun Badal Ke To Dekho' Radio Show: बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan आखिरी बार फिल्म 'Tumhari Sulu' में नजर आई थी। इस फिल्म में उन्होंने RJ का किरदार अदा किया था। कुछ ऐसा ही वह रियल लाइफ में भी करने वाली हैं। जी हां, 'Dhun Badal Ke To Dekho' से विद्या बालन रेडियो जॉकी बनने वाली हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस के इस शो का प्रोमो भी जारी हो गया है।

शो के मेकर्स ने हाल में विद्या बालन का वीडियो रैप रिलीज किया है। इस वीडियो में वह कैची बीट्स पर रैप गाती दिख रही हैं। ये रैप वह भारत के तमाम सोशल टैबूज पर रैप गा रही हैं। विद्या बालन का ये शो सोशल मुद्दों पर बात करेगा और लोगों का रिएलिटी चेक करेगा। इस शो के जरिए लोगों के नजरिए को बदलने की कोशिश की जाएगी।







रैप गाने को लेकर विद्या बालन ने कहा,' मैंने कभी खुद कभी रैप गाने की कल्पना नहीं की थी, लेकिन शो की थीम - धुन बदल के तो देख के साथ तालमेल रखते हुए, मुझे लगता है कि रैप करना था। शो में जिस तरह के विषय तलाशे जा रहे हैं, उसकी वजह से रैप को इस्तेमाल सबसे सही लगा। मुझे यह करते हुए बहुत मज़ा आया और, मुझे उम्मीद है कि वीडियो ने उस मज़े को भी पकड़ लिया है और हर कोई आसानी से वीडियो से जुड़ रहा है। हम सभी ने इस पर काम करने का आनंद लिया है। '

उन्होंने आगे कहा, 'महत्वपूर्ण बात यह है कि रैप वीडियो के उपचार के संदर्भ में भी, यह आपका क्लासिकल रैप वीडियो नहीं है। आप मुझे इसके कुछ हिस्सों के माध्यम से मुस्कुराते हुए देखेंगे। लेकिन यह विचार सही है? मुझे उम्मीद है कि जनता को मेरा नया अवतार पसंद आएगा और वे मेरे वीडियो को अपना प्यार दिखाएंगे।'