एक बार फिर दिखेगी मंजुलिका, विद्या बालन को लेकर डायरेक्टर देंगे इतना बड़ा सरप्राइज
नई दिल्लीPublished: Jan 12, 2022 03:12:44 pm
भूल भुलैया साल 2007 में आई थी। इसका निर्देशन डायरेक्टर प्रियदर्शन ने किया था। फिल्म में विद्या, अक्षय के अलावा अमीषा पटेल और शाइनी आहूजा मेन रोल में थे। यह हॉरर कॉमेडी दर्शकों को बहुत पसंद आई थी। अब भूल भुलैया 2 का निर्देशन अनीज बज्मी कर रहे हैं जिसमें कार्तिक आर्यन मेन रोल में नजर आने वाले हैं।


VIDYA BALAN IN BHOOL BHULAIYAA
अक्षय कुमार और विद्या बालन स्टारर फिल्म भूल भुलैया एक बार फिर सेकंड पार्ट के तौर पर आने वाली है। पहले पार्ट की सफलता को देखते हुए मेकर्स दूसरे पार्ट को लाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं और ऐसा ही कुछ हाल फैंस का भी है। हालांकि इस बार फिल्म से अक्षय कुमार आउट हो गए हैं और कार्तिक आर्यन ने लीड रोल के तौर पर भूल भुलैया 2 में एंट्री मारी है। इतना ही नहीं उनके साथ फिल्म में तबू और कियारा आडवाणी भी मेन लीड में नजर आने वाली हैं।