27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PAK कलाकारों संग काम को लेकर विद्या बालन ने कही ये ‘कड़वी बात’, गुस्से में कहा- अब बहुत हो गया…

Pulwama में हुए आतंकवादी हमले पर Vidya Balan का रिएक्शन सामने आया है।

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Feb 23, 2019

Vidya balan on pulwama terror attack reaction anger

Vidya balan on pulwama terror attack reaction anger

Pulwama में हुए आतंकवादी हमले की खबर ने सभी देशवासियों के मन में काफी गुस्सा पैदा कर दिया है। हर दिन इस हमले पर स्टार्स के रिएक्शन सामने आ रहे हैं। पूरा देश पाकिस्तान की इस नापाक हरकत से खफा है। भारत की ओर से Pakistan में रिलीज हो रही फिल्मों पर भी रोक लगा दी गई है। ऐसे में हाल में एक्ट्रेस Vidya Balan का रिएक्शन सामने आया है।

विद्या ने पाकिस्तानी कलाकारों संग काम करने को लेकर कहा, 'मुझे लगता है कि अब निर्णायक कदम उठाने का समय आ गया है। वैसे तो कला में सीमा नाम की कोई चीज नहीं होती, मगर इस बार मुझे लगता है की अब बहुत हो गया।'

केवल विद्या ही नहीं और भी कई सेलेब्रिटीज हैं जो पाकिस्तानी कलाकारों के भारत में बैन लगने के पक्ष में हैं।

गौरतलब है की पुलवामा अटैक के बाद 'टोटल धमाल', 'गली बॉय','लुका छुपी', 'नोटबुक' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्मों को पाकिस्तान में रिलीज नहीं किया जाएगा।