
विद्या बालन
नेशनल अवॉर्ड विनर विद्या बालन ने अपनी अपकमिंग फिल्म शेरनी की शूटिंग शुरू कर दी है। इस फिल्म में वह मध्य प्रदेश के जंगलों में नजर आएंगी। उन्होंने कोरोना से बचाव के चलते तमाम सावधानियां बरतते हुए पूजा अर्चना कर शूटिंग की शुरुआत कर दी है। इस फिल्म की शूटिंग कोरोना वायरस के चलते रोक दी गई थी।
जानकारी के अनुसार अमित मसूरकर द्वारा निर्देशित फिल्म शेरनी में विद्या बालन वन अधिकारी के रूप में नजर आएंगी। वह मानव -पशु संघर्ष की पड़ताल करती हुई दिखेगी। इसी के चलते फिल्म को मध्य प्रदेश के जंगलों में शूट किया जा रहा है। फिल्म शेरनी में विद्या बालन को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी उत्साहित हैं। शूटिंग से पहले शुरू हुई पूजा अर्चना में अधिकतर लोग पीपीई किट, मास्क और फेस शिल्ड में नजर आए। इससे पहले विद्या बालन महान गणितज्ञ शकुंतला देवी के किरदार में नजर आई थी। यह फिल्म अमेज़न प्राइम पर रिलीज हुई थी।
Published on:
21 Oct 2020 07:42 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
