29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विद्या बालन ने अवॉर्ड मिलने को लेकर कही बड़ी बात, आरोप लगाने वाले लोगों की बोलती की बंद

विद्या बालन (Vidya Balan) ने अवॉर्ड को लेकर कही बड़ी बात कहा- लोगों का अवॉर्ड समारोह पर आरोप लगाना गलत विद्या ने अवॉर्ड लेने के वक्त को बताया सबसे सही

2 min read
Google source verification
unnamed.jpg

ऩई दिल्ली | विद्या बालन (Vidya Balan) हमेशा अपनी बेबाक शब्दों के लिए जानी जाती रही हैं। हाल ही में उन्होंने अवॉर्ड समारोह को लेकर बड़ी बात बोल दी है। अक्सर लोग अवार्ड को लेकर कई तरह की बाते बोलते रहते हैं। कंगना की बहन रंगोली से लेकर अजय देवगन जैसी बॉलीवुड स्टार्स तक अवार्ड में होने वाली धांधली का ज़िक्र कई बार कर चुके हैं। अब विद्या ने शायद उन्हीं लोगों को जवाब दिया है जो अवॉर्ड समारोह पर सवाल उठाते हैं। उन्होंने कहा कि जब पुरस्कार मिलता है तब सबकुछ सही लगता है।

रिसेन्टली, विद्या बालन (Vidya Balan) एक अवार्ड फंक्शन में पहुंची थी जहां उन्होंने अवार्ड लेते हुए कहा कि जो भी हो लेकिन जब आपको कोई अवार्ड मिलता है तो सबकुछ सही लगता है। अक्सर लोग अवार्ड समारोह को लेकर तरह-तरह के सवाल उठाते रहते हैं लेकिन जब आपकी मेहनत का पुरस्कार हाथ में मिलता है तो कुछ भी खराब नहीं लगता। इंडस्ट्री में आप दिन रात मेहनत करते हैं तो अवार्ड के द्वारा उसे सराहना मिलती है तो इसमें गलत क्या है।

विद्या बालन (Vidya Balan) ने कहा कि हर एक एक्टर के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड (Filmfare Award) जीतना किसी सपने से कम नहीं है। ये मेरा भी सपना रहा है लेकिन मैंने कभी स्पीच नहीं तैयार की, लोगों का प्यार मिलना मेरे लिए बहुत खास है। बता दें कि 65वें फिल्मफेयर अवॉर्ड 2020 जल्द ही 15 फरवरी को होगा। इस बार इसका आयोजन असम में हो रहा है। विद्या को फिल्म पा (2010), इश्किया (2011), द डर्टी पिक्चर (2012) और कहानी (2013) के लिए लगातार अवॉर्ड मिल चुके हैं।