
Vidya Balan
बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने पिछले दिनों रिलीज हुई फिल्म 'मिशन मंगल' में इसरो साइंटिस्ट का किरदार निभाया। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस जबरदस्त कमाई का रिकॉर्ड बनाया है। अब खबर आ रही है कि विद्या जल्द ही गणित जीनियस शकुंतला देवी की बायोपिक में नजर आने वाली है। इस फिल्म के बारे में एक्ट्रेस बताया कि कैसे वे डायरेक्टर अनु मेनन की फिल्म में ह्यूमन कंप्यूटर का किरदार निभाने के उत्साहित हैं और उसकी तैयारी कर रही हैं।
हाल ही में एक इंटरव्यू में विद्या ने अपने रोल के बारे में बताया कि वे इस रोल को अपनी पहचान देने के लिए बहुत उत्सुक हैं। उन्होंने इस बारे में भी बात की कि कैसे वे इस रोल के लिए परफेक्ट हैं? एक्ट्रेस ने कहा, मैं अपने इस रोल में सही दिखने के लिए बॉब कट करवा रही हूं। तो कर्ली बॉब बाल और मेरे क्लासिक साउथ इंडियन चेहरा इस रोल के लिए अच्छा मैच है।
पिछले दिनों मुंबई में विद्या बालन को शकुंतला देवी के लुक में स्पॉट किया गया। जहां विद्या बालन एक लुक टेस्ट के लिए आई हुई थी। इस मौके पर उन्होंने काला ब्लाउज और लाइट हल्के भूरे रंग की साड़ी पहनी हुई थी। जिस पर काली बॉर्डर लगी हुई थी। बताया जा रहा है कि जल्द ही फिल्म की शूटिंग शुरू होने जा रही है। बता दें कि विद्या बालन को वीमेन सेंट्रिक फिल्मों में काम करने के लिए जाना जाता है। उन्होंने अपने कॅरियर की शुरुआत से अभी तक कई ऐसी बड़ी और बढ़िया फिल्में की हैं, जिन्होंने सिनेमा को महिला किरदारों के लिए बेहतर बनाया है।
Published on:
23 Aug 2019 05:52 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
