
मोटापे के कारण चिड़चिड़ाने लगी थी विद्या बालन, बताया- खुदके शरीर से होने लगी थी नफरत पर...
बॉलीवुड एक्ट्रेस Vidya Balan देश की बेहतरीन अदाकाराओं में से एक हैं। उनकी फिल्मों को दर्शक बेहद पसंद करते हैं। लेकिन जहां उनकी एक्टिंग की लोग तारीफ करते नहीं थकते वहीं उनके वजन को लेकर एक्ट्रेस हमेशा ट्रोल की जाती हैं। हाल में विद्या ने एक इंटरव्यू के दौरान इसपर खुलकर बात की।
विद्या कई इंटरव्यूज में अपने बढ़ते वजन को लेकर बात कर चुकी हैं। उन्होंने बताया है कि उन्हें थायरॉएड की प्रॉप्लम है इसलिए उनका वजन लगातार बढ़ता रहता है और वह कितनी भी डायटिंग और वर्क आउट करें लेकिन उनका वजन कम नहीं होता। हाल में उन्होंने एक इंटरव्यू में बॉडी शेमिंग को लेकर बात की और कहा कि एक वक्त था जब उन्हें अपनी ही बॅाडी से नफरत करती थी।
विद्या ने बताया,' मेरी जिंदगी का एक वक्त ऐसा था जब मैं अपने ही शरीर से लड़ रही थी। मैं इससे बहुत गुस्सा थी, नफरत हो गई थी, और इसे बदल देना चाहती थी, क्योंकि मुझे लगता था कि यदि मैं अपने शरीर को बदल पाई तो मुझे सभी के द्वारा स्वीकार कर लिया जाएगा। मैं प्यार के काबिल हो जाऊंगी। लेकिन तब, जब मैं जितनी पतली हो सकती थी उस हिसाब से सबसे ज्यादा पतली थीं, तब भी सभी लोगों ने मुझे स्वीकार नहीं किया था।'
विद्या ने आगे कहा, 'सही मायने में दूसरों की जरूरत और इच्छा के मुताबिक खुद को बदलने की कोशिश करने का कोई मतलब नहीं है। मैंने खुद को स्वीकार करना और खुद के शरीर को सम्मान देना सीखा, और इसमें बहुत वक्त लगा है। मैं अब ज्यादा खुशी महसूस करती हूं। मैं खुद को खूबसूरत लगती हूं। मुझे लगता है कि जो सबसे अच्छा तोहफा मैंने खुद को दिया है वो ये है कि मैं अब किसी को भी अपने शरीर के बारे में अलग तरह से नहीं सोचने देती हूं।'
Published on:
16 Apr 2019 08:47 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
