
vidya balan
बॅालीवुड की बेहतरीन एक्टर्स में से एक विद्या बालन अब एक बार फिर बड़े पर्दे पर आने की तैयारी कर रही हैं। हमेशा से कहा जाता रहा है कि विद्या बालन उन चुनिंदा एक्टर्स में से एक हैं जिन्हें हमेशा से अपने किरदारों संग एक्सपैरिमेंट करना पसंद रहा है। और अब एक बार फिर वे एक अलग ही किरदार में दिखाई देंगी।
सुनने में आया है कि विद्या बालन अपने को प्रोड्यूसर पति सिद्धार्थ रॉय कपूर संग एक फिल्म बनाने वाली है।खबरों की माने तो सिद्धार्थ ने इंदिरा गाँधी पर लिखी पुस्तक पर फिल्म बनाने के लिए राइट्स ख़रीदे हैं और इस कारण ये अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही वे इंदिरा गाँधी पर एक फिल्म बनाने जा रहे हैं जिसमें विद्या बड़े परदे पर भारत की इस पूर्व प्रधानमंत्री का किरदार निभाएंगी।
बता दें इस पुस्तक की लेखिका सागरिका घोष ने खुद सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी। जिसके बाद से ही ये चर्चा हो रही है कि क्या विद्या वाकई इस फिल्म में इंदिरा गाँधी की भूमिका निभाएंगी।
विद्या ने भी इस फिल्म को लेकर बयान दिया और कहा कि, “मैं सागरिका घोष की किताब का अधिकार पाकर खुश हूं क्योंकि मैं हमेशा से इंदिरा गांधी का किरदार अदा करना चाहती थी। मैंने अभी तक यह तय नहीं किया है कि यह फिल्म के रूप में आएगी या वेब सीरिज के रूप में। इसमें कुछ समय लगेगा।” सागरिका ने भी फेसबुक पर अपनी खुशी जाहिर की है।
अब ये तो हम सब जानते ही हैं कि इंदिरा गाँधी का जीवन कई परेशानियों और इम्तिहानों से गुजरा है। उनके जीवन से जुड़ी कई दिलचस्प कहानियां हैं, ऐसे में इस पर एक फिल्म बनाना अपने आप में ही एक चुनौती मानी जा रही है।
इसके अलावा अगर विद्या बालन के करियर की बात करें तो बता दें कुछ वक्त पहले ही विद्या फिल्म तुम्हारी सुलु में नजर आईं थी। इस फिल्म में उन्होंने एक आर जे का किरदार निभाया था। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खास बिजनेस किया। उम्मीद करते हैं उनकी आने वाली ये फिल्म भी खूब कामयाबी हांसिल करे।
Updated on:
11 Jan 2018 12:10 pm
Published on:
11 Jan 2018 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
