
vidyut jamwal
बॉलीवुड में जबरदस्त एक्शन के लिए पहचाने जाने वाले अभिनेता Vidyut Jamwal स्टारर फिल्म 'Junglee' का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस बार भी दर्शकों को विद्युत के शानदार ऐक्शन सीन्स देखने को मिलेंगे। एक फिल्म एक हाथी और इंसान के बीच की दोस्ती और लालची शिकारियों से जंगल के जानवरों को बचाने की कहानी है। सोशल मीडिया पर यह ट्रेलर जबरदस्त वायरल हो रहा है।
'जंगली' में विद्युत जामवाल राज का किरदार निभा रहे हैं, जो जानवरों का डॉक्टर है। राज का बचपन एलिफेंट रिजर्व में बीता है। हाथियों के साथ बचपन बीतने के कारण उनसे खास लगाव हो जाता है।
'भोला' नाम के हाथी से उसकी अच्छी दोस्ती भी है। एक शिकारी गिरोह जो हाथियों को मारकर उनके दांत पाना चाहता है ताकि वह मालामाल हो सकें। राज अपने दोस्त 'भोला' के साथ ही बाकी हाथियों को बचाने की जिम्मेदारी लेता है।
ट्रेलर में विद्युत कई बेहतरीन एक्शन सीन्स देखने को मिले, जिन्हें दर्शक बहुत पसंद कर रहे हैं। मूवी 'जंगली' में विद्युत के साथ ही आशा भट, मकरंद देशपांडे, अतुल कुलकर्णी और पूजा सावंत लीड रोल में हैं। अमरिकी फिल्म डायरेक्टर चक रसेल द्वारा निर्देशित इस मूवी को जंगली पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है। ये फिल्म को 5 अप्रेल 2019 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
Published on:
06 Mar 2019 02:34 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
