Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राधिका मदान संग फोटो वायरल पर एक्टर विहान समत ने दिया रिएक्शन, बोले- राधिका का काम…

Vihaan Samat Radhika Madan: अक्षय कुमार की एक्ट्रेस राधिका मदान और ‘द रॉयल’ के एक्टर विहान समत को लेकर खबर है कि दोनों एक रिश्ते में हैं। हाल ही में दोनों की साथ में एक फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे […]

2 min read
Google source verification
Vihaan Samat Reaction on Radhika Madan viral photo said she is very good actress

विहान समन ने राधिका मदान संग फोटो वायरल पर खुलकर की बात

Vihaan Samat Radhika Madan: अक्षय कुमार की एक्ट्रेस राधिका मदान और 'द रॉयल' के एक्टर विहान समत को लेकर खबर है कि दोनों एक रिश्ते में हैं। हाल ही में दोनों की साथ में एक फोटो वायरल हुई थी। इसके बाद सोशल मीडिया पर तहलका मच गया कि दोनों एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। अब इसी बीच विहान समत ने राधिका के सवाल पर जवाब दिया। उन्होंने राधिका की तारीफ भी की। आइये जानते हैं विहान से रूमर्ड गर्लफ्रेंड के बारे में क्या कहा…

विहान समत ने राधिका मदान को लेकर की बात (Vihaan Samat On Radhika Madan)

एक्टर विहान समत ने फिल्मीबीट से खास बातचीत की। उन्हें इस दौरान उनकी और राधिका मदान की साथ में जो फोटो वायरल हुई थी वो दिखाई गई। ऐसे में उन्होंने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी, ना ही अफवाहों की कोई पुष्टि की और न ही खंडन किया। इसके बाद सोशल मीडिया पर लोगों के मन में कई सवाल पैदा हो गए। वहीं, बातचीत में जब एक्टर से उनकी फेवरेट एक्ट्रेस के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बिना झिझक के आलिया भट्ट, दीपिका पादुकोण, कियारा आडवाणी के साथ ही राधिका मदान का नाम भी लिया। उन्होंने कहा कि राधिका का काम शानदार है।

यह भी पढ़ें: दीपिका कक्कड़ के लिवर में है ट्यूमर, शोएब की हालत हुई बुरी, बोले- वो काफी सीरियस हैं…

विहान और राधिका की फोटो मॉल से हुई थी वायरल (Vihaan Samat And Radhika Madan Photo Viral From Mall)

बता दें, विहान समत और राधिका मदान को मुंबई के एक मॉल में स्पॉट किया गया था। दोनों ने एक दूसरे का हाथ पकड़ा हुआ था। इसी समय की फोटो दोनों की वायरल हुई और डेटिंग की अफवाह शुरू हो गई। बता दे दोनों की ये फोटो पीछे से किसी ने क्लिक की थी जिसमें उनका चेहरा साफ नजर नहीं आ रहा है लेकिन रिपोर्ट के अनुसार कहा जा रहा है कि ये विहान समत और राधिका मदान ही थे।

सरफिरा में अक्षय कुमार की पत्नी बनी थी राधिका

एक्टर विहान हाल ही में ओटीटी पर आई फिल्म द रॉयल से सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। इससे पहले वह मिसमैच्ड सीरीज में भी नजर आ चुके हैं वहीं,राधिका अक्षय कुमार की फिल्म सरफिरा में उनकी पत्नी बनी थीं उससे पहले भी वह बॉलीवुड की कई फिल्मों में नजर आ चुकी है।