
बायकॉट बॉलीवुड ट्रेंड की लिस्ट में शामिल हुआ Vijay Deverkonda की 'लाइगर' का नाम
साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा (Vijay Deverkonda) जल्द ही फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) की फिल्म 'लाइगर' (Liger) से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म में एक्टर के साथ बॉलीवुड एक्ट्रेस अनन्या पांडे (Ananya Pandey) भी रोमांस करती नजर आएंगी। दोनों स्टार्स इन दिनों अपनी इस अपकमिंग फिल्म के प्रमोशन में काफी बिजी चल रहे हैं। हालांकि, फिल्म के लिए एक्टर विजय काफी हथकंडे अपना रहे हैं। कभी वो प्रमोशन में चप्पल पहन कर जाते हैं, तो कभी सिंपल से बन कर लोगों का दिल जीतने की कोशिश करते हैं, जिसमें वो काफी हद तक कामयाब भी होते हैं।
इसी बीच वो एक ऐसी गड़बड़ भी कर देते हैं, जिसके बाद 'बायकॉट बॉलीवुड' (Boycott Bollywood) के ट्रेंड में उनकी फिल्म 'लाइगर' का नाम भी शामिल हो चुका है। जी हां, सोशल मीडिया पर तेजी से विजय देवरकोंडा की फिल्म को लेकर #BoycottLiger ट्रेंड कर रहा है। दरअसल, हुआ कुछ ऐसा ही कि #BoycottLaalSinghChaddha सोशल मीडिया पर खूब ट्रेंड किया था।
जिसके बाद आमिर (Aamir Khan) और करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से फ्लॉप साबित हुई। इतना ही नहीं असल, बात ये है कि इस फिल्म का विरोध खुद विजय देवरकोंडा ने भी किया था, लेकिन अब वो आमिर की फिल्म का सपोर्ट कर रहे हैं, जो उनपर भारी पड़ गया है।
यह भी पढ़ें: 'मुझे शादियां तोड़ने का शौक नहीं है, कुछ ऐसा हुआ है जो तलाक लेने पर अड़ी हूं' - Charu Asopa का छलका दर्द
साथ ही कुछ लोगों अब एक्टर का एटीट्यूड भी पसंद नहीं आ रहा है। कुछ लोगों का कहना है कि विजय देवरकोंडा देखने में काफी सीधे नजर आते हैं, लेकिन वो अपनी नकली सिंपलीसिटी दिखा कर अपनी फिल्म के लिए लोगों को कन्वेंस कर रहे हैं। कुछ लोग उनको तेज और चंट बता रहे हैं। इतना ही नहीं उनकी फिल्म का बायकॉट करते हुए एक यूजर ने तो उनको ब्लैकमेलर तक बता दिया।
यूजर का कहना है कि 'विजय देवरकोंडा फिल्म मेकिंग क्रू के परिवारों के लिए भारतीयों को ब्लैकमेल कर रहा है। इनके परिवारों की देखभाल के लिए भारतीयों ने ठेका लिया है। विजय जी, आपको बॉलीवुड को समझाना होगा कि वे हिंदू देवी-देवताओं का मजाक क्यों बनाते हैं जबकि भारत में 80% आबादी हिंदू है'।
इसके अलावा वो हाल में प्रमोश के दौरान मीडिया से रुबरु हुए थे, जहां वो टेबल पर पैर रख कर बैठे नजर आए, जिसको लेकर कुछ यूजर्स ने उनको मैनरलेस तक कहा। यूजर ने ट्वीट करते हुए लिखा 'कोई मैनर्स नहीं। मीडिया का सम्मान करें। सबसे खराब रवैये वाला सबसे खराब एक्टर। वडक्कन मूर्ख सभी फिल्मों का बायकॉट कर रहे हैं बस एक फिल्म के जिसका असल में बायकॉट किया जाना चाहिए #BoycottLiger #BoycottLiger'। इसके अलावा भी ऐसे कई सार ट्वीट आपको सोशल मीडिया पर देखने को मिल जाएंगे। बता दें कि ये विजय देवरकोंडा और अनन्या पांडे की ये फिल्म 25 अगस्त 2022 सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
यह भी पढ़ें:'यहां बराबर की टक्कर...', बॉलीवुड डेब्यू करते ही Naga Chaitanya ने नेपोटिज्म को लेकर कही ये बात
Published on:
20 Aug 2022 12:29 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
