8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दुखद: ‘कभी खुशी कभी गम’ एक्टर को पड़ा दिल का दौड़ा, 48 की उम्र में मौत

Vikas Sethi Death: फिल्म ‘कभी खुशी कभी गम’ के एक्टर की अचानक मौत हो गई है। उन्हें हार्ट अटैक आया था।

2 min read
Google source verification
Vikas Sethi Death

Vikas Sethi Death

Vikas Sethi Passed Away: बॉलीवुड की फेमस फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' में एक्टर को काफी पसंद किया गया था। करीना कपूर और ऋतिक के साथ इन्होंने शानदार काम भी किया था। हम बात कर रहे हैं विकास सेठी की। विकास ने टीवी सीरियल 'कभी सास भी कभी बहू थी' में भी अहम भूमिका निभाई थी। अब खबर आ रही है कि विकास का दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया है। उन्होंने 48 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है। विकास के फैंस भी इस खबर के बाद हैरान हो रहे हैं। किसी की यकीन नहीं हो रहा है कि आखिर कैसे इतनी कम उम्र में एक्टर हमें छोड़कर जा सकते हैं।

विकास सेठी ने कसौटी जिंदगी में भी किया था काम (Vikas Sethi Heart Attack)

विकास सेठी ने 2000 के पॉपुलर शो 'क्योंकि सास भी कभी बहू थी', 'कही तो होगा' और 'कसौटी जिंदगी की’ जैसे सीरियल में काम किया था। विकास सेठी घर-घर काफी लोकप्रिय हुए थे। फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' फिल्म का भी वह हिस्सा थे। उन्होंने ज्यादातर रोल नेगेटिव किए थे। 'फर्स्ट पोस्ट' की रिपोर्ट्स के अनुसार, 8 सितंबर रविवार को विकास सेठी ने आखिरी सांस ली है। टेली चक्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार, विकास की मौत नींद में ही दिल का दौरा पड़ने से हुई है। अभी तक परिवार की तरफ से बयान जारी नहीं किया गया है। परिवार इस समय सदमे में हैं। एक्टर के फैंस उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं।

विकास सेठी ने 12 मई को किया था आखिरी पोस्ट

विकास सेठी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते थे। वो अक्सर अपनी बीवी जान्हवी सेठी और जुड़वा बच्चों की फोटोज और वीडियोज शेयर करते रहते थे। वह अपने फैंस के साथ हमेशा संपर्क में रहते थे। उन्होंने पिछला पोस्ट 12 मई को किया था, जिसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रहे हैं। इसके बाद विकास ने पिछले 2 महीने से कोई पोस्ट शेयर नहीं किया था।

यह भी पढ़ें : दीपिका-रणवीर की ख्वाहिश हुई पूरी घर आई लक्ष्मी, बधाइयों का लगा तांता