
film 1921
काफी वक्त से बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट से मानों हॅारर फिल्मों का दौरा खत्म सा हो गया है। अगर कोई हॅारर फिल्म आई भी है तो बॅाक्स ऑफिस पर हलचल किए बिना ही वहां से हट गई। लेकिन इस बार निर्देशक विक्रम भट्ट एक बार फिर एक्सपेरिंमेंट करते हुए एक फिल्म लेकर आए है। फिल्म का नाम है 1921। जी हां देखने से तो लगता है की ये फिल्म 1920 का अगला पार्ट है।
विक्रम भट्ट काफी समय से अपनी हॅारर फिल्मों पर कुछ खास काम नहीं कर पा रहे थे। लेकिन अब उन्होंने इस कमी को भांप लिया है इसलिए अब सामने आई है उनकी आनेवाली हॉरर फ़िल्म का ब्रैंड न्यू टीज़र।
जी हां, विक्रम भट्ट ने अपने हॉरर मूवी सीरीज़ 1920 की चौथी फिल्म का टीजर रिलीज किया है। इस फिल्म में जरीन खान और करण कुंद्रा लीड किरदार निभाते दिखाई देंगे।
बता दें हाल में विक्रम भट्ट ने अपने सोशल अकाउंट पर इसका टीजर शेयर किया है। इस टीजर के साथ उन्होंने इस फिल्म के ट्रेलर रिलीजिंग डेट की भी अनाउंसमेंट कर दी है। बता दें इस फिल्म का ट्रेलर 11 दिसम्बर को रिलीद किया जाएगा। आपको बता दें कि यह फिल्म 12 जनवरी 2018 को रिलीज की जाएगी। वैसे, 12 जनवरी को सैफ अली खान की फिल्म कालाकांडी और अनुराग कश्यप की फिल्म मुक्काबाज भी रिलीज़ होने वाली है।
वैसे अगर विक्रम के करियर की बात करें तो बता दें वे अब तक राज़ रिबूट, मिस्टर एक्स, क्रियेचर 3D और राज 3D जैसी कई हॅारर मूवीज बना चुके हैं। विक्रम भट्ट ने इस सीरीज की शुरुआत साल 2008 में की थी। इसके बाद साल 2012 में 1920: Evil returns ,फिर साल 2016 में आई 1920: London और अब अगले साल रिलीज़ होगी- 1921।
लेकिन वे लगातार हॅारर फिल्मों के मामले में फेल होते नजर आए हैं। शायद यही वजह है की काफी समय से किसी हॉरर फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर दस्तक नहीं दी है, इसलिए इस बार की फिल्म 1921 से लोगों की उम्मीदें काफी जुड़ी होंगी। उम्मीद करते हैं इस बार की फिल्म लोगों की पसंद आए।
Published on:
10 Dec 2017 01:59 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
