
Vikram Vedha and Bhediya will be released soon on OTT
OTT Release: आजकल हमें फिल्म की ओटीटी रिलीज के साथ-साथ फिल्म की रिलीज को लेकर भी एक्साइटमेंट देखने को मिलती है। हमें किसी फिल्म के ओटीटी को लेकर काफी चर्चा देखने को मिलती है कि उसके राइट्स कितने को बेचे गए हैं। मूवी के शौकीन लंबे समय से ओटीटी प्लेटफॉर्म पर कुछ फिल्मों का इंतजार कर रहे हैं। इनमें ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की 'विक्रम वेधा' और वरुण धवन की कृति सेनन की 'भेड़िया' फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फैंस इस बात को समझ नहीं पा रहे हैं कि 42 दिन से ज्यादा बीत जाने के बाद भी फिल्म ओटीटी पर रिलीज क्यों नहीं हुई। हालांकि इसे लेकर अभी तक कोई ठोस जवाब तो नहीं आया है, मगर कहा जा रहा है कि जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होंगी।
इस ऐप पर रिलीज हो सकती है 'विक्रम वेधा' और 'भेड़िया'
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दोनों फिल्में 'विक्रम वेधा' और 'भेड़िया' अभी किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज नहीं हुई हैं। लेकिन जल्द ही ये दोनों फिल्में जियो के नए सुपर ऐप पर रिलीज होंगी। ये ऐप जल्द ही लॉन्च किया जाएगा। इस ऐप के लॉन्ट होने के साथ ही इन फिल्मों के अलावा और भी कई फिल्में रिलीज होने वाली हैं।
यह भी पढ़ें: एक ही फिल्म में प्रभास और ऋतिक रोशन को साथ लाने की तैयारी में 'पठान' के डायरेक्टर!
नए ऐप पर और भी कई नई फिल्मों को किया जा सकता है रिलीज
जियो के इस नए ऐप का नाम जियो वूट होगा। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। इसके साथ ही चूंकि मराठी फिल्म 'मी वसंतराव' को किसी ओटीटी प्लेटफॉर्म ने नहीं खरीदा है, ऐसे में संभावना है कि इसे जियो के इस नए ऐप पर भी देखा जा सकता है। हालांकि, इस नए ऐप पर रिलीज होने वाली फिल्मों की लिस्ट अभी सामने नहीं आई है।
'विक्रम वेधा' और 'भेड़िया' को सिनेमाघरों में मिला था अच्छा रिस्पॉन्स
बता दें, फिल्म 'विक्रम वेधा' एक दक्षिण भारतीय फिल्म की रीमेक थी, जिसमें ऋतिक और सैफ के साथ राधिका आप्टे ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वहीं, फिल्म 'भेड़िया' में वरुण धवन के साथ कृति सेनन, अभिषेक बनर्जी ने काम किया था। दोनों फिल्मों को सिनेमाघरों में अच्छा रिस्पॉन्स मिला था।
यह भी पढ़ें: हॉलीवुड डायरेक्ट की तलाश में कर रहे ऋतिक रोशन, 'रामायण' से बाहर होने के बाद 'कृष 4' पर कर रहे फोकस
Published on:
11 Feb 2023 06:44 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
