
Vishal Dadlani Tweet on Corona Warriors
नई दिल्ली: कोरोना (Covid-19) के खिलाफ जंग में डॉक्टर्स, नर्स व मेडिकल स्टाफ दिन-रात अपनी जान की परवाह किए बिना काम कर रहे हैं। ऐसे में सरकार ने इनके प्रति सम्मान दिखाने के लिए भारतीय सेना के हेलीकॉप्टरों ने देश के अलग-अलग शहरों में डॉक्टरों, नर्सों और अन्य पैरामेडिकल स्टाफ पर फूल बरसाए। अब इस फैसले पर बॉलीवुड सिंगर विशाल ददलानी (Vishal Dadlani) ने सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि हमारी सेना को पीआर का हिस्सा बना दिया गया है।
विशाल ददलानी ने ट्वीट (Vishal Dadlani Tweet) करते हुए लिखा- ‘फाइटर जेट डॉक्टरों को फूल बरसाकर सलाम कर रहे हैं, जबकि डॉक्टरों को यह कहने के लिए गिरफ्तार किया जा रहा है कि उनके पास पर्याप्त पीपीई नहीं है। हमारी शानदार फोर्सेस को PR का हिस्सा बना दिया गया है। श्रमिकों को एक जगह से दूसरी जगह पहुंचाने के लिए पैसे लिए जा रहे हैं, जबकि हमारी सरकार समाधान करने के बजाए दूसरी चीजों पर काम कर रही है।’ विशाल का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रहा है।
हालांकि कुछ लोगों ने विशाल ददलानी को ट्रोल भी कर दिया। एक यूजर ने लिखा- 'प्लीज इस नफरत को रोकें। आपसे विनती करता हूं ऐसा न करें। इससे किसी का भला नहीं होगा।' वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- 'अपनी आंखे खोलो और लोगों के चेहरों की खुशी देखो। छोटी-छोटी चीजें काफी बदलाव लाती हैं।' अन्य यूजर ने लिखा- 'विशाल भैया आपने चश्मा बदलकर देखो अलग नजारा दिखेगा।'
बता दें कि भारतीय फोर्सेस द्वारा सम्मान देखकर कोरोना के खिलाफ जंग लड़ रहे कुछ डॉक्टर्स भावुक हो गए। बात करें कोरोना वायरस की तो इससे संक्रमित मरीजों की संख्या 40 हजार के पास पहुंच चुकी है। जबकि 1300 के करीब लोग इससे अपनी जान गंवा चुके हैं।
Published on:
03 May 2020 05:41 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
