26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सोनाक्षी ने की निर्देशक की शिकायत, गृह मंत्री ने कहा-एक्शन लेंगे, दावा- गलती महसूस हुई तो डिलीट किेया ट्वीट

हाल ही में विवेक ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोनाक्षी के ट्वीट पर एक्शन लेते हुए रिप्लाई किया। देशमुख ने लिखा,'हम हर तरह की गलत सूचना पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं।'

2 min read
Google source verification
सोनाक्षी ने की निर्देशक की शिकायत, गृह मंत्री ने कहा-एक्शन लेंगे, दावा- गलती महसूस हुई तो डिलीट किेया ट्वीट

सोनाक्षी ने की निर्देशक की शिकायत, गृह मंत्री ने कहा-एक्शन लेंगे, दावा- गलती महसूस हुई तो डिलीट किेया ट्वीट

मुंबई। एक फोटो को लेकर निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और सोनाक्षी की बीच ट्वीटर पर तीखी बहस हुई। बात इतनी बढ़ गई कि सोनाक्षी ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को शिकायती लहजे में पोस्ट में टैग किया। बताया जाता है कि एक्ट्रेस की शिकायत पर राज्य के गृहमंत्री भी सक्रिय हो गए। अब इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

हाल ही में विवेक ने दावा किया है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सोनाक्षी के ट्वीट पर एक्शन लेते हुए रिप्लाई किया। देशमुख ने लिखा,'हम हर तरह की गलत सूचना पर सख्त कार्यवाही कर रहे हैं। मैंने महाराष्ट्र साइबर पुलिस को इस मामले को देखने को कहा है।' इसी ट्वीट का स्क्रीनशॉट शेयर करते हुए विवेक ने लिखा,'ऐसा इसलिए हुआ है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री बॉलीवुड स्टार्स के नखरे उठा रहे हैं। और जब गलती का अहसास हुआ तो डीलीट कर दिया। स्पष्ट रूप से उन्हें शहर को देखने का समय नहीं था।'

दरअसल, 13 अप्रेल को ये सारा मामला उठा। विवेक ने एक फोटो शेयर किया जिसमें सोनाक्षी एक शूटिंग स्थल से बाहर आती दिख रही हैं। इसी पर सवाल खड़ा करते हुए निर्देशक ने ट्विटर पर पूछ लिया,' ऐसे टाइम में शूट कौन करता है?' सोनाक्षी ने विवेक के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा,' आप निर्देशक और कई फिल्म बॉडीज के सदस्य हैं, आपको ज्यादा सूचित रहना चाहिए। देश में लॉकडाउन है और स्टूडियोज बंद है, कोई भी शूटिंग नहीं कर रहा है। ये फोटो 5 नवंबर, 2019 की है।'

इसके बाद एक्ट्रेस ने मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे को टैग करते हुए पूछा,'ऐसे समय में लोग फेक न्यूज ना फैलाएं, इसे रोकने के लिए क्या तरीका है। एक ऐसे जिम्मेदार नागरिक के लिए पूछ रही हूं जो घर बैठा है, सोशल डिस्टेंस का पालन कर रहा है और शूटिंग नहीं कर रहा है और वो हूं मैं।' इसके जवाब में विवेक ने साफ किया कि इस फोटो में मैंने आप पर सवाल नहीं किया, मैंने प्रकाशक पर सवाल किया है। अगर आपको कुछ कहना ही होता तो मैं आपको टैग करता। ऐसे समय में ऐसी तस्वीरें छापना संवेदनहीनता हैं, इससे गलत प्रभाव पड़ता है। एक स्टार होने के नाते आपको मजबूती से इस तरह की पत्रकारिता की निंदा करनी चाहिए।'

हालांकि सोनाक्षी ने जवाब देते हुए लिख दिया,'आपने उसे टैग नहीं किया जिस पर बात कह रहे हैं और ना ही तस्वीर के सोर्स को मेंशन किया। ना ही आपने ऐसे लोगों को सफाई दी जिन्होंने आपके स्टेटमेंट के बाद मेरे पर जुबानी हमला किया। नियम एक ये है कि जिसकी बात हो रही हो, उसमें किसी दूसरे की फोटो मत लगाओ। दूसरा जब किसी पर बात करनी हो तो बिल्कुल सीधे लगाओ। धन्यवाद और अलविदा।' हालांकि बाद में दोनों की तरफ से कोई चर्चा ट्विटर पर नहीं हुई।