25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विवादित बयान देकर ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खड़ा किया नया विवाद, कहा – ‘भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल’

'द कश्मीर फाइल्स' के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने एक नया विवाद खड़ा कर दिया है। उन्होंने एक इंटरव्यू के दौरान कह दिया है कि भोपाली में मतलब होमोसेक्शुअल होता है।

2 min read
Google source verification

image

Archana Keshri

Mar 25, 2022

विवादित बयान देकर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खड़ा किया नया विवाद, कहा - 'भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल'

विवादित बयान देकर 'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने खड़ा किया नया विवाद, कहा - 'भोपाली मतलब होमोसेक्शुअल'

फिल्म डायरेक्टर विवेक रंजन अग्निहोत्री 'द कश्मीर फाइल्स' के कारण खूब सुर्खियां बटोर रहे हैं। अब उन्होंने एक इंटरव्यू में विवादास्पद बयान दिया है। विवेक अग्निहोत्री के मुताबिक 'भोपाली' शब्द का मतलब होमोसेक्शुअल होता है। उन्होंने यह ऑप इंडिया वेबसाइट को दिए एक इंटरव्यू में कही है।

'द कश्मीर फाइल्स' में कश्मीरी पंडितों के साथ हुए अत्याचार को दिखाय गया है. कई राज्यों ने इस फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया है। इस सब के बीच विवेक अग्निहोत्री का एक बयान तेजी से वायरल हो रहा है। उनके इस बयान के सामने आने के बाद हंगामा खड़ा हो गया है।

विवेक अग्निहोत्री के एक इंटरव्यू से मध्यप्रदेश और खासतौर पर राजधानी भोपाल में बवाल मच गया है। फिल्म निर्माता ने कहा है कि "मैं तो भोपाल में बड़ा हुआ हूं, लेकिन भोपाली नहीं हूं। क्योंकि भोपाली का एक अलग कोनोटेशन है। मैं कभी आपको अकेले में समझाऊंगा। किसी भोपाली से पूछिए। भोपाली का मतलब है कि वह होमोसेक्सुअल है। नवाबी शौक वाला व्यक्ति है।" इस बयान के बाद भोपालियों में खासा गुस्सा है कि निर्माता ने पूरे भोपाल के रहने वालों को समलैंगिक मतलब होमोसेक्शुअल कह दिया है।

यह भी पढ़ें: बड़ा होकर ऐसा दिखता है 'सूर्यवंशम' में अमिताभ बच्चन यानी ठाकुर भानुप्रताप का पोता, बदल गया है पूरा लुक

वहीं, विवेक रंजन अग्निहोत्री के बयान पर कांग्रेस ने चौतरफा हमला किया है। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह ने कहा कि विवेक अग्निहोत्री यह आपका अपना निजी अनुभव हो सकता है। यह आम भोपाल निवासी का नहीं है। मैं भी भोपाल और भोपालियों के संपर्क में 77 से हूं लेकिन मेरा तो यह अनुभव कभी नहीं रहा। आप कहीं भी रहें संगत का असर तो होता ही है।

इसके साथ ही कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने भी विवेक रंजन अग्निहोत्री पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्वीट किया है कि विवेक अग्निहोत्री की भोपाल के प्रति सोच सुनकर आज मामाजी का हमेशा गाए जाना वाला गाना याद आ गया...'मैं आदमी हूं, आदमी से प्यार करता हूं'। उन्होंने कहा कि इसके साथ ही राघव जी, प्रदीप जोशी से लेकर तमाम बीजेपी और आरएसएस के नेता याद आ गए।

आपको बता दें 'द कश्मीर फाइल्स' रिलीज होने के बाद लगातार खबरों में बनी हुई है। इस फिल्म को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ रही है। यह बीते 14 दिन में 200 करोड़ रुपए से ज्यादा की कमाई कर चुकी है, जबकि इसका बजट महज 12 करोड़ रुपए है।

यह भी पढ़ें: बॉलीवुड इंडस्ट्री को जानिए क्यों कैलाश खेर ने बताया फेक, करियर की शुरुआत में सिंगर के साथ हो चुका है इतना बड़ा धोखा