'दुश्मन हमारे आसपास है, एक दिन हिंदुओ के त्योहार के लिए पुलिस सुरक्षा की जरूरत होगी' किस ओर है विवेक अग्निहोत्री का इशारा?
नई दिल्लीPublished: Sep 24, 2022 03:40:08 pm
'द कश्मीर फाइल्स' के डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री फिल्मों के साथ- साथ अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में बने रहते हैं। देश से लेकर फिल्मी दुनिया तक मुद्दा कोई भी हो, ये अपनी राय जरूर रखते हैं। अब एक बार फिर डायरेक्टर अपने बयान को लेकर चर्चा में आ गए हैं।


vivek agnihotri said who thought police protection will be needed for the festival of hindus
विवेक अग्निहोत्री अक्सर किसी नकिसी मुद्दे को लेकर अपनी राय रखते नजर आते हैं। इसके साथ ही वो बेबाकी के साथ किसी पर भी निशाना साधने से नहीं डरते हैं। अब डायरेक्टर ने हिंदू-मुस्लिम विवाद को लेकर ट्वीट कर डाला है, जो चर्चा में आ गया है। 23 सितंबर को उन्होंने ईस्ट लीसेस्टर पुलिस के एक ट्वीट को रीट्वीट किया और उसपर गुस्सा निकाला। हाल ही में हुए भारत और पाकिस्तान के मैच के बाद लोगों में गुस्सा देखने को मिला था, जिसके चलते हिंसा भड़क गई थी।