
Vivek Oberoi
बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबरॉय इन दिनों अपने आने वाली फिल्म पीएम नरेंद मोदी को लेकर चर्चा में बने हुए है। इस फिल्म को काफी विवाद चल रहा हैं और देश की सर्वोच्च अदालत ने फिल्म के पक्ष मे फैसला दिया है। इसके बावजूद विवेक की ये मूवी अपने तय समय पर रिलीज नहीं हो पा रही है। अब चुनाव आयोग ने इस फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दी है।
विवेक ने अब फिल्म को लेकर लड़ी इस लड़ाई को लेकर बॉलीवुड सेलेब्स पर निशाना साध रहे है। उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए तो सब आगे आते हैं लेकिन उन पर बनी फिल्म के समर्थन में कोई भी आगे नहीं आया।
उन्होंने कहा कि 'मुझे लगता है कि हमारी फिल्म इंडस्ट्री में एक जुट नहीं है। जब संजय लीला भंसाली की फिल्म 'पद्मावत' विवादों में थी और उनके साथ बदसलूकी तक की गई थी। तब भी उनके समर्थन में कोई नहीं आया था। शाहरुख खान की फिल्म 'माई नेम इज खान' को लेकर भी हुआ था, तभी इंडस्ट्री ने उससे किनारा कर लिया था।'
Published on:
10 Apr 2019 06:49 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
