
Waheeda Asha Helen Andamans And Nicobar Cool Pics Goes viral
नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर इन दिनों गुज़रे जमाने की मशहूर अभिनेत्रियां वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन की कुछ तस्वीरें तेजी से वायरल हो रही हैं। दरअसल, एक महीने पहले यह तीनों दिग्गज अभिनेत्रियां अंडमान और निकोबार साथ में इंजॉय करने गई थीं। इस हॉलिडे की तस्वीरें अब बॉलिवुड प्रड्यूसर तनुज गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं। इन तस्वीरों में तीनों ही एक्ट्रेसेस का गज़ब का स्वैग नज़र आ रहा है।
वायरल हुईं एक्ट्रेसेस के ट्रिप की तस्वीरें
प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने अपने इंस्टाग्राम पर तीन तस्वीरें पोस्ट की हैं। उसमें पहली तस्वीर में वहीदा, हेलेन और आशा बोट पर नज़र आ रही हैं। तीनों ने ही लाइफ जैकेट्स पहनी हुईं और राइड का एंजाय कर रही हैं। बोट में राइड का मज़ा लेते हुए तीनों ही कैमरे के सामने मुस्कुराते हुए पोज दे रही हैं। वहीं दूसरी तस्वीर में वहीदा ड्राइवर सीट पर बैठीं हुईं हंसते हुए दिखाई दे रही हैं। वहीं तीसरी फोटो में आशा और वहीदा एक दूसरे से बातचीत करती हुईं दिखाई दे रही हैं। इन सभी तस्वीरों में एक्ट्रेसेस खूब मस्ती के मूड में दिखाई दे रही हैं।
प्रोड्यूसर तनुज गर्ग ने शेयर की तस्वीरें
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए तनुज ने कैप्शन में लिखा है कि '10.5.21 को पहली पिक्चर.. अगर दिल चाहता है तीन ग्रैंड लोगों के साथ फिर से बनती है तो वे तीन लोग ये लेजंड्स- वहीदा रहमान, आशा पारेख और हेलेन होंगे। अपने रिटायरमेंट के वर्षों को इंजॉय कर रही हैं, अंडमान में हॉलिडे मना रही हैं। देखकर मेरे चेहरे पर मुस्कान आ गई।' इन तस्वीरों को देख फैंस कमेंट करने से खुद को रोक नहीं पा रहे हैं।
Published on:
10 May 2021 07:45 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
