
War Movie Review: एक्शन, रोमांस और ड्रामा का फुल डोज है 'वॅार', क्लाइमेक्स में जो हुआ उसे जान हक्के- बक्के रह जाएंगे आप
नई दिल्ली। ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर फिल्म 'वॉर' की बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार कमाई जारी है। फिल्म एक के बाद एक रिकॉर्ड अपने नाम कर ली है। फिल्म को रिलीज हुए चार हफ्ते से अधिक हो चुके हैं लेकिन फिल्म की कमाई ने कमाई के मामले में साल की कई बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है। इसी के साथ 'वॉर' हिंदी फिल्मों में सातवीं सबसे बड़ी फिल्म भी बन चुकी है।
फिल्म 'वॉर' ने अपने 28वें दिन लगभग 60 लाख रुपए कमाए हैं। वहीं फिल्म ने 27वें दिन 1.5 करोड़ का बिजनेस किया था। इस लिहाज से फिल्म ने अभी तक 314 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है।
बता दें कि 'वॉर' इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्म है। इसके साथ ही ऋतिक और टाइगर की ये सबसे बड़ी ओपनर फिल्म है। इस फिल्म ने अपने ओपनिंग डे पर 53.35 करोड़ का बिजनेस किया था। गांधी जयंती के मौके पर रिलीज हुई 'वॉर' (War) ने प्री-बुकिंग के जरिए ही 32 करोड़ की कमाई की थी।
Published on:
29 Oct 2019 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
