28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

‘War’ Dialogues : इस बार गुरू- चेले में होगी जबरदस्त ‘वॉर’, फिल्म के डॅायलॅाग सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

फिल्म में एक्शन सीन्स के साथ शानदार डॅायलॅाग्स भी हैं। तो आइए देखते हैं ये दमदार डॅायलॅाग्स...

2 min read
Google source verification

मुंबई

image

Riya Jain

Aug 27, 2019

'War' Dialogues : इस बार गुरू- चेले में होगी जबरदस्त 'वॉर', 1- 1 डॅायलॅाग सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

'War' Dialogues : इस बार गुरू- चेले में होगी जबरदस्त 'वॉर', 1- 1 डॅायलॅाग सुन रोंगटे खड़े हो जाएंगे आपके

बॅालीवुड इंडस्ट्री की सबसे बड़ी वॅार ( War )अब बड़े पर्दे पर दिखने को तैयार है। आज मोस्ट अवेटिड फिल्म वॅार का ट्रेलर सामने आ चुका है। बी-टाउन के दो जबरदस्त एक्शन हीरो ऋतिक रोशन ( hrithik roshan ) और टाइगर श्रॅाफ ( tiger shroff ) की इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में जबरदस्त एक्शन का डोज देखने को मिल रहा है। फिल्म में एक्ट्रेस वाणी कपूर ( vaani kapoor ) भी अहम किरदार में हैं। फिल्म में एक्शन सीन्स के साथ शानदार डॅायलॅाग्स भी हैं। तो आइए देखते हैं ये दमदार डॅायलॅाग्स...

1. रिमेम्बर वॅाट आए टॅाट यू खालिद, मौका मिले तो गोली चला देना सोचना मत, मैं नहीं सोचूंगा

2. आप किसी और तक पहुंचे, उससे पहले मैं आप तक पहुंचूंगा।

3. मेरे रास्ते से हट जाओ, जो सीखा है आपसे सीखा है, गद्दारी तो आपने सिखाई ही नहीं।

4. दिस गेम इज ओवर

5. खालिद कभी मेरा स्टूडेंट हुआ करता था, अब उसे लगता है कि वह अपने टीचर से आगे निकल गया है।

गौैरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है। 'वॉर' ( War ) इस साल गांधी जयंती यानी 2 अक्तूबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में अनुप्रिया और दीपानिता शर्मा भी अहम किरदारों में नजर आएंगी।