नई दिल्ली। दिवाली के मौके पर वॉर ने बॉक्सऑफिस पर कई बड़े धमाके कर कई रिकॉर्डों को तोड़ गिराया। फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ की सबसे बड़ी ओपनिंग रिकॉर्ड को भी वार ने एक पल में अपनी शानदार ओपनिंग से बाहर कर डाला। वहीं दूसरी पारी में फिल्म ने 300 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर एक नया रिकॉर्ड भी अपने नाम किया। अब इस मूवी को लेकर कई बड़ी बातें भी सामने आ रही हैं। वार ने अपने जबरदस्त प्रदर्शन से अपना नाम 2019 की ब्लाकबस्टर फिल्म की लिस्ट में शमिल कर लिया है। फिल्म की सफलता को देखते हुए वार यश राज बैनर फ्रेंचाइजी बनने के बेहद करीब है। जहां ऋतिक रोशन के अपोजिट हर बार नया एक्टर नजर आ सकता है।